शीतला अष्टमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Listen to this article

शीतला अष्टमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

   

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव

शीतला अष्ठमी के पर्व पर नगर के पश्चिमी छोर पर स्थित मां शीतला देवी मंदिर में भव्य श्रंगार किया गया और आज सुबह से ही सैकड़ों भक्तो ने माँ शीतला देवी की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। वहीं नगर में अन्य देवी मंदिरों में भी हवन पूजन किया गया।
शीतला अष्ठमी के पर्व पर आज नगर के पश्चिम लगभग दो किलोमीटर दूर माँ शीतला देवी मंदिर में सुबह से ही महिलाओ की भारी भीड़ नजर आयी।माँ शीतला देवी की पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया। माता शीतला देवी के दर्शन करने वालों की भक्तों का तांता देर शाम तक लगा। शीतला अष्ठमी के पावन पर्व पर लगने वाला मेला काफी फीका रहा।मेले में छुटपुट दुकाने लगी देखी गई।कोविड नियम का पालन करते हुए मंदिर प्रबंध समिति के लोगों ने सभी भक्तो को बारी बारी से लाइन लगवा कर दर्शन कराया। वहीं मंदिर प्रबंधन समिति के लोगों द्वारा माँ शीतला देवी के दर्शन करने आने वाले भक्तों को प्रसाद के रूप में हलुआ वितरित किया गया। व्यवस्था रवी कान्त गुप्ता – रमेश चौधरी, छुननू गुप्ता – विजय गुप्ता – चौधरी सुनील सिंह – सुरेंद्र अवस्थी – बौआ चौधरी- वीरेन्द्र अवस्थी आदि ने की। वही कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष आरती बाजपेयी ने मन्दिर मे पहुंच कर विधि विधान से पुजा कर प्रसाद मे केले बाटे। उनके साथ अतुल शुक्ला – मयंक मिश्र – सुनील मिश्र सदधू मिश्र आदि मौजूद रहे।वहीं नगर के मोहल्ला शुक्लाना स्थिति माँ चतुर्मुखी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर शाम को हवन किया गया। कार्यक्रम में श्वेत प्रकाश शुक्ला- दीपू शुक्ला- अवधेश शुक्ला – सुबोध शुक्ला आदि लोग शामिल हुए। नगर के मोहल्ला चौघड़ा स्थिति माँ फूलमती देवी – गोंडा टोला स्थिति माँ राधेश्वरी देवी व लखनऊ रोड़ रेलवे क्रासिंग के पास स्थित मां बाला देवी मंदिर भी देवी भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया गया। देवी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस कर्मी तैनात रहे साथ ही प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह – इंस्पेक्टर राजा भैया- कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी प्रशान्त द्विवेदी – हमराह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। *फोटो न01*

विज्ञापन बॉक्स