आज आग ने तांडव रूप धारण कर अलग-अलग कई गांव से खेतों में खड़ी 50 बीघा से अधिक फसल जलाकर राख कर दी

Listen to this article

आज आग ने तांडव रूप धारण कर अलग-अलग कई गांव से खेतों में ढेर 50 बीघा से अधिक फसल जलाकर जला कर दी

     

रिपोर्ट -आरपीएस इंडिया प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

अनव
दुलारे की चार बिसुवा भूमि पर खड़ी गेहूँ की फसल जल कर खाक हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में को बुझा पाया। राजस्व विभाग के अनुसार किसानों की 15 बीघा फसल जलकर राख हो गयी ।वहीं थाना क्षेत्र के फकीरेकेड़ा गाँव के निकट फकीरेकेड़ा गांव निवासी कृषक पिपरमिन्ट की फसल की सिंचाई कर रहे थे, इसी बीच इन्जन से निकली सिंगारी से देवीयादव के खेत में आग लग गयी। तेज हवाओं के साथ आग ने गीरेन्द्र, भगवती, नरेश के खेत सहित कुल सात बीघा गेहूँ की फसल जलकर राख हो गयी। जब तक दमकल टीम पहुंच पाती तब तक किसानों ने आग बुझा ली थी। इसी थाना क्षेत्र के गांव कोरट खेड़ा मजरा झुलूमऊ में भी विद्युत स्पार्किगं से एक पीपल का पेड़ जल गया था।

असोहा क्षेत्र के नीमैचा गांव में ग्यारह हजार लाइन में एक साथ दो जगह शार्ट सर्किट हुआ पहले शार्ट सर्किट से गांव के किनारे भुल्लू मास्टर के खेतो मे आग लग गई लेकिन वहां मौके पर गांव की औरते थी औरतो ने तुरन्त आग पर काबू पा लिया। दूसरा शार्ट सर्किट भाऊ मऊ रोड के किनारे पुत्ती यादव के खेतो के पास हुआ। शार्ट सर्किट से निकली चिन्गारी ने नीचे पक कर खड़ी फसल में आग पकड़ी ली और देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया आग में घी का काम हवा ने किया।आग के रौद्र रूप के सामने ग्रामीण बेबस नजर आए और देखते ही देखते आग ने सधन, रज्जन, हेमराज , सुरेश, डॉ पुत्तन,गुल्लू मनिहार,राजू मिश्रा भुईया दीन,दिनेश, पुत्तीलाल यादव,इश्वर दीन, सुरेश यादव सहित अन्य लोगो के गेहूं व यूकेलिप्टस व आम की बाग को आपने आगोश मे ले लिया।आग ने देखते ही देखते लगभग दो सौ बीघे के क्षेत्र को अपने चपेट में ले लिया। बगल से गई सई नदी व चंदन खेड़ा के नाले की वजह से खर पतवार का पूरे क्षेत्र में जंगल है जिसकी वजह से आग पे काबू पाने में दिक्कत आ रही थी। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया , मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी व जवानों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि 112 नंबर व स्थानीय थाने का फोन हम लोग बराबर मिलाते रहे हजारों ग्रामीणों ने फोन मिलाया परन्तु मिल ही नहीं रहा था।इसी तरहअज्ञात कारणों से अजगैन के एक जंगल में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर, थाना पुलिस भी मौजूद रही। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बिजली पार्किंग से लगी आग फसले जल कर नस्ट विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम सभा रुदवारा मे बिजली की पार्किंग से 6 बीघा गेंहू की फसल जल कर हुई नस्ट हो गई।दही चौकी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर के जंगल में लगी आग।मौरावा थाना क्षेत्र के मौरावां कस्बे स्थिति के एन पी एन इंटर कालेज के पीछे खेतो में लगी भीषण आग सूत्रों की माने तो 33 हजार लाइन के शार्ट सर्किट से लगी खेतो में आग। आग से लगभग 10 बीघे में फैली गेहूं की खड़ी फसल जल गई। इसी तरह जनपद के अन्य कई ग्रामों में भी आग लगने की घटनाएं प्रकाश में आई हैं।

विज्ञापन बॉक्स