हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

Listen to this article

हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए

 

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव 

नगर के नानामऊ मार्ग स्थित कल्याणी नदी पुल के निकट दो बाइकों की सम्यक भिड़ंत हो गई । हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रिफर किया गया ।
जनपद कानपुर अंतर्गत कस्बा बिठूर के मोहल्ला ध्रुवनगर निवासी सुनील कुमार पुत्र घुन्ने क्षेत्र के एक गांव स्थित अपनी रिस्तेदारी आया था । यहाँ अनुराधा पत्नी गुलशन की तबीयत खराब थी । सुनील अनुराधा को बाइक से दवा दिलाने बांगरमऊ आ रहा था । रास्ते मे कल्याणी नदी पुल के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार प्रमोद पुत्र रामबाबू निवासी जिरिकपुर से टक्कर हो गयी । हादसे में तीनों लोग घायल हो गए। नागरिको ने घायलों को यहाँ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । यहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बताकर कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

विज्ञापन बॉक्स