राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

Listen to this article

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

रिपोर्ट- ज़मीर खान बांगरमऊ

बांगरमऊ उन्नाव
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार रश्मि सिंह ने स्वयं सेवकों को बधाई दी । साथ ही सकारात्मक सोच रखने के लिये प्रेरित किया । उन्होंने बताया कि निरंतर प्रयास करने से सफलता अवश्य मिलेगी। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०सुमन गुप्ता ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं छात्रा अदीबा नाज व फरहीन ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विशेष शिविर के सात दिनो में स्वयंसेवको द्वारा नगर के पन्नी टोला में किये गए कार्यो की कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र द्विवेदी ने विस्तृत आख्या प्रस्तुत की।स्वयंसेवकों की टीम नंबर एक ने “बेटी न होती तो संसार न होता” गीत प्रस्तुत किया। हर्षा,स्नेहा, रागिनी व विशाल ने अपने अनुभव साझा किये। टीम न० 7 के शिवानी, अंकित, समरीन,गुडिया, इरम फातिमा ने कोरोना पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय, त्रतीय व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्र – छात्राओं को प्राचार्य डा० सुमन गुप्ता ने मेडल से पुरस्कृत किया। प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया । अंत में सभी स्वयं सेवकों ने लक्ष्य गीत व संकल्प गीत प्रस्तुत किया । ततपश्चात प्राचार्या द्वारा विधिवत् सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा० सदानंद राय, डा०विमलेश मिश्रा, डा०रंजना सिन्हा, डा०विष्णु मिश्रा, डा०दिग्विजय नारायण, सविता,सविता राजन व किरन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव यादव के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स