आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पादित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को दिये निर्देशः

Listen to this article

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पादित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को दिये निर्देशः

 

     

रिपोर्ट आर पी एस समाचार प्रमुख संवाददाता गिरीश त्रिपाठी 97 92 496390

उन्नाव

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यों के लिये प्रभारी अधिकारियों को ससमय कार्य पूर्ण कराये जाने एवं कार्य योजना निर्धारित किये जाने हेतु गत दिवस जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में पन्नालाल हाॅल में बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के तहत उपस्थित प्रभारी अधिकारियों को बताया कि निर्वाचन आयोग से निर्देश प्राप्त हुये है कि विभिन्न जनपदों में एक जनपद में एक ही दिन निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने जैसी कार्ययोजना बनायी गयी है। निर्वाचन तैयारियों को अब पूरी तरह से कार्ययोजना एवं दायित्वों का निर्वाहन करते हुये सभी टीमें अपने अपने स्तर से मीटिंग करके तत्काल कार्य पूरा करें।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये गये है जिसमें मतदान व मतगणना कार्मिक नियुक्त के लिये मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करके प्रशिक्षण की प्रक्रिया तत्काल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये गये। मतदान व मतगणना कार्मिक आर0ओ0/ए0आर0ओ0 प्रशिक्षण के लिये जिलाविकास अधिकारी श्री मनीष कुमार एवं अवर अभियन्ता जय सिंह को पूरी व्यवस्था एवं सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये। लेखन सामग्री मतदान व मतगणना सामग्री के बन्डल तैयार करने के लिये उप निदेशक कृषि डा0 नन्द किशोर, मतपत्र के लिये बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, कार्मिक यात्रा भत्ता वितरण एवं निर्वाचन व्यय लेखा के लिये वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अखिलेश कुमार सोनकर, मतदाता सूची के लिये समस्त उप जिलाधिकारी, मतपेटिका के लिये अधिशाषी अभियंता आर0ई0डी0, नियंत्रणकक्ष के लिये अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्री राजेन्द्र कुमार, वाहन/ईधन के लिये नगर मजिस्ट्रेट, आनलाइन/आनलाइन सूचना प्रेषण डाक प्रेषण एवं प्रेक्षक बुकलेट तथा प्रेक्षक सम्बन्धी सूचना का प्रेषण के लिये जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री राजदीप वर्मा, भोजन एवं स्वल्पाहार के लिये जिला पूर्ति अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद, शिकायत निस्तारण के लिये उप संचालक चकबन्दी, शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा आचार संहिता के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफी एवं डिजिटल कैमरा कम्युनिकेशन के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, सी0सी0टी0वी0 के लिये अधिशाषी अभियंता निर्माण खण्ड-1, टेन्ट फर्नीचर बैरीकेटिंग एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था करने के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ संख्या अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत को स्पष्ट निर्देश दिये है कि आरक्षण के मामले में पूरी सजगता एवं पारिदर्शता के साथ सूची तैयार की जायें। आरक्षण तय करने में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। समय से सूची का मिलान करके ही आरक्षण का कार्य पूरा किया जायें। उन्होंने सख्त लहजे में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पढले उसी के अनरूप निर्वाचन सम्बन्धी कार्यवाही सम्पादित करायें। अन्यथा की दशा में सम्बन्धित की जिम्मेंदारी तय की जायेेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन कुमार पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी, जिलाविकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, उप निदेशक कृषि डा0 नन्द किशोर, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री अखिलेश कुमार सोनकर, अधिशाषी अभियंता आर0ई0डी0, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री राजदीप वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय द्विवेदी उपनिदेशक सूचना सहित सम्बन्धित विभागों के पंचायत निर्वाचन सम्पन्न करायें जाने वाले प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स