पूर्व सांसद ने फीता काट कर वैन का उद्घाटन किया l 

Listen to this article

पूर्व सांसद ने फीता काट कर वैन का उद्घाटन किया l 

         

रिपोर्ट
आर एस समाचार प्रमुख
संवाददाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जनपद की पूर्व सांसद सुख दुख की साथी अन्नू टंडन के पति स्व.संदीप टंडन की आज उनके निजी फार्म हाउस में पुण्यतिथि का आयोजन ह्रदय नारायण धवन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया l इस अवसर पर वहा पर उपस्थित सभी लोगो ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l अन्नू टंडन ने अपने पति द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए आज उन्नाव जनपद को अतुलनीय सौगात मानव सेवा को सत कर्म मानते हुए प्रदान की इस अवसर पर सीतापुर आई हॉस्पिटल के माध्यम से उन्नाव वासियो को फ्री आंखो की जॉच चश्मा ,संभव दवाईयो की फ्री व्यवस्था जारी की l इस सेवा को सफल बनाने हेतु आई वैन (बस)को लांच किया जो गांव गांव जाकर आखों की जांच करके गरीब ग्रामीणों को आखों की बीमारियो को दूर करने की हर संभव मदद करेगी l इस अवसर पर सीतापुर आई हॉस्पिटल की सी एम ओ डॉक्टर मधु भदौरिया जी ने तथा पूर्व सांसद ने फीता काट कर वैन का उद्घाटन किया l यह आयोजन सादगी पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ l
गऊ दान की परंपरा को जारी रखते हुए ब्लॉक फतेहपुर चौरासी की ग्राम सभा इस्माइल पुर नवोगवा के मजरा पंडित खेड़ा निवासी अति निर्धन लाचार पूजा मिश्रा पत्नी स्व.राज शंकर मिश्र(अल्लू)को दान की जिससे उनके परिवार को पालने में कुछ मदद मिल सके गाय पाकर पूजा की आखों में आशू आ गए उसने अन्नू जी का आभार व्यक्त किया l

विज्ञापन बॉक्स