बुधवार, 17मार्च, 2021 का पञ्चाङ्ग

Listen to this article

बुधवार, 17मार्च, 2021 का पञ्चाङ्ग,

विक्रम सम्वत : 2077 शक सम्वत : 1942 शर्वरी
फाल्गुन, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी,11:28 पी एम तक पञ्चमी

सूर्योदय : 06:29 ए एम सूर्यास्त : 06:31 पी एम

चन्द्रोदय : 08:43 ए एम चन्द्रास्त : 10:02 पी एम

नक्षत्र : अश्विनी – 07:31 ए एम तक भरणी

योग : इन्द्र – 09:00 ए एम तक वैधृति

सूर्य राशि : मीन चन्द्र राशि : मेष

सूर्य नक्षत्र : पूर्व भाद्रपद – 02:37 ए एम,

अशुभ समय
राहुकाल : 12:30 पी एम से 02:00 पी एम
गण्ड मूल : 06:29 ए एम से 07:31 ए एम

शुभ समय
अभिजित मुहूर्त : कोई नहीं

अमृत का : 05:10 ए एम, मार्च 18 से
06:58 ए एम, मार्च 18

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453 555 111 पर रात्रि 10: से 12: बजे तक निशुल्क

 

मेष -आज धन लाभ की स्थिति बन रही है अचानक रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। यात्रा का भी योग बन रहा है। रुके हुए कार्य पूरा हो सकता है। व्यवसाय तथा भूमि जायदाद संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न होंगी परन्तु उसका निराकरण हो जायेगा।

वृष -आज अपने कार्यों को लेकर दौड़-धूप बनी रहेगी । निकट बंधुओं के साथ तनाव का माहौल बना रहेगा ।परिवारिक शांति बनी रहेगी फिर भी बुद्धि और विवेक का परिचय देते हुए कोई भी कार्य करें।

मिथुन -आज स्थान परिवर्तन तथा अनियोजित खर्च हो सकता है । आय के साधन में कमी से आर्थिक  स्थिति कमजोर हो सकती है । धैर्य धारण करें निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे।

कर्क -आज धन का व्यय अपेक्षा से अधिक हो सकता है। कार्यस्थल पर किसी उच्च अधिकारी से विरोध के कारण परिवार में तनाव हो सकता है। यात्रा की योजना बन सकती है। कोई बिगड़े हुए कार्य के बन जाने से आपके परिवार मे खुशी का माहौल बनेगा

सिंह -आज सोचें हुए सभी कार्य सम्पन्न होंगे। कार्य को लेकर लघु यात्रा करनी पर सकती है। सुख साधनों में वृद्धि होगी। क्रय-विक्रय के कार्यों से लाभ के योग हैं । स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें।

 

कन्या -आज बनते कामों में अड़चनें  आएगी। परिवारिक चिंता और मानसिक तनाव बना रहेगा। धन की कमी महसूस करेंगे। धन की प्राप्ति होगी । शारीरिक कष्ट तथा मानसिक तनाव का योग बन रहा है।


तुला – आज अपना धन संभाल के रखे चोरी जा सकता है या खो सकता है किसी महिला से विवाद की स्थिति बन सकती क्रोध पर नियंत्रण रखें दिन लाभदायक सिद्ध होगा।

 

वृश्चिक– आज वाहन चलाते समय आप फोन का प्रयोग कम से कम करें दुर्घटना की संभावना है । धार्मिक कार्यों में रूचि रखें दिन सामान्य फलदाई कहा जा सकता है

धनु– आज किसी को बिना मांगे सलाह देना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। धार्मिक कार्य में धन खर्च करना पड़ सकता है। घर में कुछ मांगलिक कार्य भी हो सकते हैं।

 

मकर– आज आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होनी चाहिए क्योंकि सर्दी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं अपनी सभी वस्तुएं संभाल कर रखें कोई बड़ा नुकसान आपका स्वयं के द्वारा हो सकता है।

कुंभ– आज आपको लोहा खरीदना महंगा पड़ सकता है। शिवजी की पूजा आराधना में रूचि रखें लंबी यात्रा हो सके तो टाले अपने छोटे बच्चे का विशेष ध्यान रखें

 

मीन– आज का दिन महिला वर्ग के लिए विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है क्योंकि कोई शुभ समाचार दोपहर के बाद मिलने के योग दिख रहे हैं मित्रों से विवाद की संभावना है स्वयं पर नियंत्रण रखें यात्रा से परहेज करें।

विज्ञापन बॉक्स