समस्त किसान भाई कीटनाशी रसायनों का प्रयोग कर रेागों से रोकथाम करें

Listen to this article

समस्त किसान भाई कीटनाशी रसायनों का प्रयोग कर रेागों से रोकथाम करें

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला ने समस्त किसान भाईयों को अवगत करते हुये बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में छिट-पुट वर्षा से आर्द्धता में वृद्धि एवं तापमान में गिरावट के कारण आलू की फसल में अगेती एवं पछेती झुलसा, मटर में मिल्ड्यू, एवं राई/सरसों में अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग के प्रकोप की सम्भावना बढ़ गयी है।
किसान भाइयों अपनी खेतों की लगातार निगरानी करें एवं संस्तुति कीटनाशी रसायनों का प्रयोग कर रेागों से रोकथाम करें। उन्होंने बताया कि आलू में अगेती एवं पछेती झुलसा रोग के नियंत्रण हेतु जिनेब 75% wp 2.0 कि0ग्रा0 अथवा काॅपर आक्सीक्लोराइड 50% wp 2.5 कि0ग्रा0 की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500-600 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करे, मटर की फसल में मिल्ड्यू रोग के नियंत्रण हेतु जिनेब 75% wp 2.0 कि0ग्रा0 अथवा काॅपर आक्सीक्लोराइड 50% wp 3 कि0ग्रा0 की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 500-600 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करे, राई/सरसों की फसल में अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग के नियंत्रण हेतु जिनेब 75% wp 2.0 कि0ग्रा0 की मात्रा प्रति हेक्टेयर की दर से लगभग 600-750 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें।