बैठक में मिशन प्रेरणा लक्ष्य 31मार्च 2022 तक प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई

Listen to this article

 

बैठक में मिशन प्रेरणा लक्ष्य 31मार्च 2022 तक प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई

बागरमऊ ,उन्नाव

मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत शिक्षक संकुल केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय धन्नापुरवा सकरौली में आज मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मिशन प्रेरणा लक्ष्य 31मार्च 2022 तक प्राप्त करने हेतु चर्चा की गई।शिक्षक संकुल देवेन्द्र सिंह ने सभी शिक्षको को बताया कि अधिक से अधिक संख्या में दीक्षा ऐप, रीड एलोंग ऐप, व्हाट्स ऐप के माध्यम से बच्चो को शिक्षित करे।कोरोना काल को देखते हुए ई पाठशाला में अभिभावकों के द्वारा बच्चो को गृहकार्य दिया जा रहा है। बैठक में देवेन्द्र सिंह,कोमल यादव,संतोष कुमार,अनुज रावत,आशीष यादव, शिखा सिंह,राजिया खातून,मंजू सिंह,सुशील कुमार,स्वेता त्रिवेदी ,अरुण कुमार
उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स