एक विद्यालय के सभागार में अपना दल एस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पूण्यतिथि मनाई गयी

Listen to this article

एक विद्यालय के सभागार में अपना दल एस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पूण्यतिथि मनाई गयी

बांगरमऊ उन्नाव

क्षेत्र के हरदोई मार्ग स्थित एक विद्यालय के सभागार में अपना दल एस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की पूण्यतिथि मनाई गयी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल उपस्थित रहे । कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व प्रधान मंत्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीपी सिंह ने अपने कार्यकाल में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति किसान – कमेरो के जीवन में बदलाव करने के लिए ठोस कदम उठाया। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने भारतीय राज्य का निर्माण किया तो बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया और देश के अनुसूचित जाति-जनजाति को वाजिब प्रतिनिधित्व की व्यवस्था की। वहीं, वीपी सिंह ने देश के सबसे बड़े आबादी पिछड़े वर्ग को सामाजिक- शैक्षणिक क्षेत्र में ‘विशेष अवसर प्रदान ‘ दिया। श्री पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री सिंह
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल एक वर्ष से भी कम रहा । लेकिन उनका एक साल पूर्व के चालीस सालों से सफल साबित हुआ। उन्होंने कहा कि सिंह साहब ने मंडल कमीशन को लागू किया। बाबा साहेब, अम्बेडकर और नेल्सन मंडेला को भारत रत्न दिया । गरीबों को बीपीएल कार्ड देने की शुरुआत श्री सिंह ने ही की । उनके ही कार्यकाल में इस्लाम धर्म के पर्वतक मोहम्मद साहब के जन्मदिन का राष्ट्रीय अवकाश घोषित हुआ। श्री पटेल ने कहा कि जब वो प्रधानमंत्री नहीं भी रहे तब भी किसानों के लिये लड़ाई लड़ते रहे। जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल ने कहा कि श्रद्धेय
वी पी सिंह वास्तव में एक दार्शनिक राजा हुये। छत्रपति शाहू जी महाराज की भाँति सिंह साहब ने भी राजपरिवार में जन्म लिया था । लेकिन उन्होंने गरीब-पिछड़े समाज के दर्द को पहचाना और एक फ़कीर की भांति इन वर्गों की सेवा की।
आज मण्डल कमीशन लागू होने के बाद ओबीसी समुदाय राजनैतिक रूप से काफी सबल हुआ है। लेकिन अफ़सोस होता है कि हम अपने पुरखो तक को याद नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि जो समाज इतिहास की कद्र नहीं करता उसका कोई भविष्य नहीं होता।
पूण्यतिथि पर जिला महासचिव पटेल देवेंद्र कनौजिया जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच वसीरजा जिलाध्यक्ष किसान मंच छोटे कुशवाहा आदि लोगो ने सम्बोधित किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता विधान सभा अध्यक्ष युवा मंच संदीप कटियार गोपाल पटेल बंशीलाल अर्कवंशी सुरेन्द्र कनौजिया बिनोद पाल आदि सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुलेख पटेल तथा संचालन जोन अध्यक्ष बिनोद कटियार ने किया।

विज्ञापन बॉक्स