ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा युवक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर हुई मौत

Listen to this article

 

ट्रैक्टर ट्राली पर बैठा युवक की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर हुई मौत

 

बांगरमऊ उन्नाव

कोतवाली क्षेत्र के कलवारी महम्दाबाद मार्ग पर आज प्रातः ट्रैक्टर ट्राली के हुक पर बैठा एक टेंट कर्मी अचानक उछलकर सड़क पर आ गिरा। तभी ट्राली का पहिया टेंट कर्मी को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में टेंट कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
पड़ोसी थाना बेहटा मुजावर अंतर्गत ग्राम अमीरपुर गंभीरपुर निवासी रिंकू पुत्र माधव 30 वर्ष मांगलिक कार्यक्रमों में टेंट लगाने का कार्य करता था। आज वह पड़ोस में ही स्थित एक मांगलिक कार्यक्रम में टेंट लगाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सामान लादकर जा रहा था। टेंट कर्मी रिंकू ट्राली के आगे स्थित हुक पर बैठा था। ट्रैक्टर ज्यों ही कलवारी महम्दाबाद मार्ग पर स्थित ग्राम तहिरापुर के सामने पहुंचा। तभी सड़क पर स्थित गहरे गड्ढे के चलते ट्राली तेजी से उछली। ट्राली के उछलते ही हुक पर बैठा रिंकू उछलकर सड़क पर जा गिरा। इतने में ही ट्राली का पहिया रिंकू को रौंदता हुआ ऊपर से निकल गया। जिससे टेंट कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही ट्रैक्टर चालक भाग खड़ा हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल पर पहुंची मृतक की मां नन्ही अपने पुत्र का शव देखकर दहाड़े मार कर रोने लगी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और अविवाहित था।

विज्ञापन बॉक्स