उन्नाव का शासन प्रशासन बना मुकदर्शक

Listen to this article

उन्नाव का शासन प्रशासन बना मुकदर्शक

दहेज उत्पीड़न और तलाक को लेकर महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार..

     

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
जनपद के थाना सोहरामऊ के ग्राम सहारावा निवासी शकील नें अपनी पत्नी सुनैना को तलाक दे दिया है।बताते हैं कि पति शकील के गैर लड़की से नाजायज संबंध थे।जिसको लेकर पति शकील पुत्र शुबराती निवासी सहरावा थाना सोहरामऊ ने दहेज में मोटरसाइकिल और सोने की जंजीर नकदी 80000 रुपए ना लाने के वजह से पत्नी सुनैना को तंग करते थे।और उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे । कई बार शकील नें अपनी मां के साथ मिलकर महिला को जान से मारने की कोशिश भी की। पति शकील के अवैध नाजायज संबंध को लेकर अपनी पत्नी सुनैना निवासी ग्राम छरीहरा थाना हसनगंज को तलाक दे दिया।महिला सुनैना और उसके परिवार जन
न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है लेकिन अभी तक दहेज लोभी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ित महिला सुनैना न्यायालय से लेकर मुख्यमंत्री महिला आयोग महिला थाना एसपी उन्नाव एसएसपी को शिकायत पत्र दे चुकी है।पीड़ित सुनैना ने कहा है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगी ।

विज्ञापन बॉक्स