जिलाधिकारी द्वारा किया गया महिला उद्यमियों को सम्मानित:

Listen to this article

जिलाधिकारी द्वारा किया गया महिला उद्यमियों को सम्मानित:

स्वावलम्बन हेतु महिलाओं का किया गया आहवाहन/वरिष्ठ महिला उद्यमियों को किया गया सम्मानित:

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को सम्मान सुरक्षा व स्वावलम्बी बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली जनपद की वरिष्ठ महिला उद्यमियों को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आज एक विशिष्ट समारोह में सम्मानित किया। आई0आई0सभागार दही चैकी में आयोजित भव्य समारोह में जनपद की महिला उद्यमियों का सम्मान करते हुए जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद उन्नाव अपनी औद्योगिक गतिविधियों के लिए प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान स्थापित कर चुका है।
परन्तु जनपद की महिला उद्यमियों से भेंट करने का उनका यह पहला अवसर है।
जनपद के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि जनपद की महिला उद्यमी भी अत्यधिक सक्रिय होकर जनपद के विकास में योगदान दे रही है।
उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों का विशिष्ट सम्मान एक बड़े मंच पर किया जाना चाहिए और इसके लिए उन्होेंने उपायुक्त उद्योग को एक विशिष्ट कार्यक्रम निराला पे्रक्षागृह में करवाने हेतु निर्देशित किया।
समारोह में जनपद की प्रथम एम0ओ0यू0 निवेशक मे0 हेम एक्जिम की निदेशक श्रीमती हेमलता तिवारी, श्री दुर्गा इण्ड0 की श्रीमती प्रकाशिनी श्रीवास्तव, किंग्स इण्टरनेशनल की श्रीमती आयशा बिलग्रामी, मे0 एस0एम0डी0ेकोटिंग की श्रीमती राजमंगली शुक्ला, काउन्सिला आॅफ लेदर एक्सपोर्ट की क्षेत्रीय निदेशक सुूश्री पल्लवी दुबे, बेलास फैशन की निदेशक सुश्री बेला ठक्कर, मे0 सचिन इण्टरप्राइजेज शुक्लागंज की श्रीमती सुनीला मिश्रा, मे0 सी0एस0टी0पेैकेजिंग की निदेशक श्रीमती इन्दू तिवारी, मे0 तिरूपति स्टेशनर्स की श्रीमती अनुजा अग्रवाल, जरी जरदोजी हस्तशिल्पी श्रीमती माधुरी पाण्डे, मे0 रामेश्वर इण्टरप्राइजेज की सुश्री त्रिसिंधु सिंह, मे0 एस0आर0पी0एडहेसिव अकरमपुर की निदेशक श्रीमती वर्षा शुक्ला, मे0 यूनिटी फॅूड्स की श्रीमती सबा हाशमी, मे0 कानपुर टेप इण्ड0 की निदेशक श्रीमती पूजा जैन सम्मानित होने वाली महिला उद्यमियों में प्रमुख रहीं। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग ने महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी दी। नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान अतुलनीय है। किसी भी देश की तरक्की में महिलाओं का योगदान अत्यंत आवश्यक है और यह गर्व का विषय है कि जनपद उन्नाव की महिलाएॅ इतनी सक्रिय हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यमी जी0एन0 मिश्रा ने समस्त उद्यमियों की तरफ से जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिला उद्यमियांे का सहयोग करने हेतु एसोसिएशन सदैव तत्पर है तथा अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है।
इस अवसर पर श्री मोहन बंसल, अध्यक्ष आई0आई0ए0 के अतिरिक्त प्रमुख उद्यमी श्री काॅति मोहन गुप्ता, श्री ए0के0 अग्रवाल, श्री संदीप शुक्ला, श्री बृज किशोर यादव, श्री हिमांशु तिवारी, सहायक आयुक्त उद्योग सुश्री रोचना श्रीवास्तव , आदर्श नमकीन भण्डार के संस्सथापक श्री शान्तिलाल ठक्कर व श्रीमती कनक बेन एवं अन्य उद्यमी उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स