12 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनः

Listen to this article

12 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजनः

 

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के दिशा निर्देशन में 12 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में विभिन्न प्रकृति के वादों का निस्तारण कराये जाने हेतु एवं आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 12 दिसम्बर 2020 को सुनिश्चित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु लम्बित वादों का चिन्हांकन कराकर चिन्हित वादों की सूचना तथा नोडल अधिकारी का नाम, पदनाम, मोबाइल नम्बर की सूचना प्रत्येक दशा में दिनांक 07 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित प्रारूप पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव को उपलब्ध कराये। 12 दिसम्बर 2020 को निस्तारित वादों की सूचना की प्रति सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव को उपलब्ध कराते हुये एक प्रति ईमेल apdarahar@gmail.com पर अपरान्ह 2ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।