अर्नव गोस्वामी के समर्थन में उतरे ABVP के छात्र, महाराष्ट्र सरकार के बर्खास्तगी की मांग…

Listen to this article

अर्नव गोस्वामी के समर्थन में उतरे ABVP के छात्र, महाराष्ट्र सरकार के बर्खास्तगी की मांग…

वाराणसी, रिपब्लिक भारत के एडिटर-इन-चीफ के घर सुबह-सुबह महराष्ट्र पुलिस द्वारा धावा बोलकर अपराधियों की तरह गिरफ्तार किए जाने से जहा पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रही है वही काशी में भी इसका विरोध हुआ। देश की राजधानी दिल्ली में मानसिंह रोड़ से अकबरपुर रोड़ तक जनता अर्नव गोस्वामी के समर्थन में उतरी तो वही दूसरी तरह देश के विभिन्न हिस्सों में इसका विरोध किया गया। इसी कड़ी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी महराष्ट्र के शिवसेना सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोला और मालवीय प्रतिमा के समीप धरना दिया।

एबीवीपी के अधोक्षस, विपुल और पुनीत के नेतृत्व में छात्र सड़क पर उतरे और महाराष्ट्र सरकार के बर्खास्तगी की मांग करते हुए अर्नव को रिहा करने की मांग के पोस्टर लिए हुए थे। अधोक्षस ने कहा कि पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर हमला नही यह पत्रकारिता के साथ अभिव्यक्ति के आजादी पर भी हमला है। इस तरह की घटना अपातकाल की याद दिलाती है जहॉ एक पत्रकार को बिना वारंट के जबरदस्ती पुलिस के दम पर दमन किया जाता है।