राज्य सड़क निधि के तहत विभिन्न जनपदों के 81 मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू०14 करोड़ 97 लाख 71 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त

Listen to this article

राज्य सड़क निधि के तहत विभिन्न जनपदों के 81 मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू०14 करोड़ 97 लाख 71 हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि के अंतर्गत विभिन्न जनपदों में 81 मार्गों के चालू कार्यो हेतु रू०14 करोड़ 97 लाख 71 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग- 1 द्वारा जारी कर दिया गया है ।जिन जनपदों में के लिए धनराशि जारी की गई है ,उनमेंआगरा ,मैनपुरी,अमेठी ,अयोध्या , बाराबंकी,बलिया ,बहराइच ,गोंडा,महाराजगंज ,हरदोई ,उन्नाव, अमरोहा ,व फतेहपुर हैं ।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरुप ,व
गुणवत्तायुक्त ढंग से, निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूरा किया जाए तथा शासनादेश में जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स