मुख्यमंत्री का उड़न खटोला बांगरमऊ में उतरा और वह सभा मंच की ओर चले तो कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए 

Listen to this article

मुख्यमंत्री का उड़न खटोला बांगरमऊ में उतरा और वह सभा मंच की ओर चले तो कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए 

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज दूसरी बार प्रचार करने आए मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से काफी देर से सभा स्थल पर पहुंचे ।इसके बावजूद भी उनको सुनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपाई और क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।जैसे ही मुख्यमंत्री का उड़न खटोला बांगरमऊ में उतरा और वह सभा मंच की ओर चले तो कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए। मंच पर मौजूद सांसद एवं प्रदेश सरकार के कानून मंत्री ने मुख्यमंत्री का जोरदारी से स्वागत किया।

बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी इस सीट को अपने हाथ से किसी भी कीमत पर जाने नहीं देना चाहती है जिसके लिए भाजपा ने इस क्षेत्र में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है पार्टी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को चुनाव जिताने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार विधानसभा क्षेत्र में आए हैं इसके पूर्व 28 सितंबर को विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के बहाने मुख्यमंत्री जी क्षेत्र की जनता को संबोधित कर चुके हैं। मुख्यमंत्री को आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग पहुंचना था किंतु वह 2 घंटा लेट लगभग 4:00 बजे बांगरमऊ पहुंचे ।जिस समय मुख्यमंत्री बांगरमऊ पहुंचे उस समय सभा मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह,
कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री मोहसिन रजा , जनपद सासद साक्षी जी महाराज, विधायक व अन्य लोग मौजूद थे।जनसभा को क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा संबोधित कर रहे थे।संचालन जिला अध्यक्ष राजकिशोर रावत कर रहे थे। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री का जोरदारी से स्वागत किया और मुख्यमंत्री के सामने पार्टी प्रत्याशी श्रीकांत कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि मैं विधानसभा की सम्मानित जनता का सिर झुकने नहीं दूंगा।मैं इस विधानसभा का विकास भीख मांगकर कराऊंगा और आपके हर वोट का ऋण मैं उतारूंगा। मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज ने कहा कि मेरी लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री आए थे तब यह भीड़ आधी थी आज मैदान भरा हुआ है। मै मुख्यमंत्री के सामने कहता हूं यही भीड़ आपको चुनाव जीतकर देगी।अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में बीजेपी पर आपने विश्वास जताया था। विकास की प्रक्रिया के साथ ये क्षेत्र जुड़ रहा था। लोकसभा चुनाव और पिछले विधानसभा चुनाव में आपके विशवास के लिए धन्यावाद। कोरोना संक्रमण से विश्व जूझ रहा है। पर्व और मर्यादा को ध्यान में रखने के साथ बीमारी से भी बचाना है। देश के लिए 2 गज की दूरी मास्क जरूरी है। कोरोना कालखंड में मोदी जी के निर्देशन में प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किया। लॉकडाउन प्रारंभ होते ही गरीबों के लिए खाद्यान्न योजना शुरु करना, जनधन योजना में 500 रु, किसान सम्मान योजना हो या दिव्यांगजनों को राहत देने का कार्य हमने किया। जिससे जनता के चेहरे पर खुशहाली आये, वैसा काम किया।

हम जब सत्ता में आये तो 17 से 18 घंटे बिजली आने के लिए कार्य किया और आने वाले समय में ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे बिजली आयेगी। हमने हाल ही में हजारों नौकरियां दीं, पहले की सरकारें एक एक नौकरियों की नीलामी करती थीं। ये नौकरियां पहले भी थीं, लेकिन पहले की सरकारों की नियत ठीक नहीं थी। मुख्यमंत्री ने कहा हमारे विकास में किसी के साथ भेदभाव नहीं हेगा। किसी गुंडे माफिया ने गरीबों पर अत्याचार किया या किसी की संपत्ति पर कब्जा किया तो उसे ढहाना ही सही है। सभी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे। राजनीति की धुरी गांव बनेगा। 2017 से पहले लोग कहते थे, क्या सुरक्षा, विकास, सड़क मिलेगी… लेकिन पिछले 3 साल में हमने यह सब कर दिखाया है। कश्मीर से 370 को खत्म करके हमने आप सबका सपना साकार किया। 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास कर वादा निभाया। मुख्यमंत्री ने सपा और बसपा पर ज़ुबानी हमला करते हुए कहा यूपी में आज एक राजनितिक परिवार का कब्जा नहीं बल्कि 24 करोड़ परिवार है। हमने 24 करोड़ की जनता के लिए ही कार्य करने का संकल्प लिया है। श्रीकांत कटियार बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में कहा की एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने मौका दिया है वह मौका आप सब को साकार करना है उसको साकार करने के लिए कमल वाले निशान पर मोहर लगाकर श्रीकांत कटिहार को चुनाव जिताना है।मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कार्य बीजेपी ही दे सकती है। आपके पास स्मार्टफोन होगा। कोरोना काल में 2 गज दूरी को समझते हुए इसका इस्तेमाल करते हुए लोगों से कहें कि कमल के निशान पर मोहर लगाकर भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत कटियार को वोट देकर विजय बनाएं।

विज्ञापन बॉक्स