उपचुनाव में सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता तमाम तरह- तरह के विकास की बातें करने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे

Listen to this article

उपचुनाव में सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता तमाम तरह- तरह के विकास की बातें करने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव

162 बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव आगामी 3 नवंबर को होना है, जिसकी मतगणना 10 नवंबर को होगी। इस उपचुनाव में सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता तमाम तरह- तरह के विकास की बातें करने के साथ ही मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा(कुर्मिन खेड़ा) निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा यश भारती सम्मान से सम्मानित प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद एडवोकेट ने जो विकास के कार्य बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में कराए हैं वह किसी से छिपे नहीं हैं। यहां के लोग फारूक अहमद एडवोकेट को एक विकास पुरुष के नाम से जानते हैं।
आइए फारूक अहमद एडवोकेट के द्वारा जनहित याचिका के माध्यम से कराए गए विकास कार्यों पर एक नजर डालते हैं जो इस प्रकार हैं:-
1 – वर्ष 2011 में जीर्ण- शीर्ण बांगरमऊ संडीला रोड का निर्माण कार्य कराया।
2 -बांगरमऊ में रोडवेज बस स्टेशन की स्थापना कराई।
3 – बांगरमऊ को तहसील का दर्जा दिलाने का काम किया।
4 – बांगरमऊ की नवसृजित तहसील में सब रजिस्ट्रार कार्यालय की स्थापना कराई।
5 – बांगरमऊ थाने को विभाजित कर पुलिस चौकी बेहटा मुजावर को उच्चीकृत कर थाना बनवाना।
6 – बांगरमऊ तहसील के कस्बा फतेहपुर 84 के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराना।
7 – बांगरमऊ विधानसभा की नगर पंचायत कुरसठ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराना।
8 – बांगरमऊ तहसील के ग्राम बल्लापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करना।
9 – बांगरमऊ विधानसभा में नंगा खेड़ा से कुरसठ तक जाने वाले मार्ग का निर्माण कराना।
10 – बांगरमऊ तहसील के ग्राम गोशा कुतुब के पास से निकलने वाली शारदा नहर पर पुराने जीर्ण शीर्ण पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण कराना।
11 – बांगरमऊ तहसील के ग्राम बरुआघाट में अस्पताल के निर्माण हेतु जनहित याचिका दायर करना।
12- बांगरमऊ में मुंसिफ कोर्ट की स्थापना के लिए भरसक प्रयास करना।
13 – बांगरमऊ तहसील को जिला बनाने की मांग करना।
14 – बांगरमऊ तहसील के ग्राम बरुआघाट को ब्लॉक का दर्जा दिए जाने की मांग करना।
15 – बांगरमऊ में लगने वाले भीषण जाम को दूर करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण एवं डिवाइडर बनवाए जाने की मांग पर विभाग द्वारा कार्य कराया जाना।
16 – वर्ष 2012 व 2017 में निर्वाचित राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय उर्दू अकादमी, फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग व उत्तर प्रदेश अरबी फारसी मदरसा बोर्ड भंग होने पर जनहित याचिकाओं के माध्यम से कमेटियों का गठन कराना। फारूक अहमद एडवोकेट द्वारा कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यो व इनकी समाज सेवा के देखते हुए 27 अक्टूबर 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वोच्च यश भारती सम्मान से सम्मानित किया गया।

फारूक अहमद एडवोकेट का जीवन परिचय

नाम:- फारूक अहमद एडवोकेट
पिता का नाम:-स्व0 नूर मोहम्मद
माता का नाम:- स्व0असगरी बेगम
पत्नी का नाम:- इजराना बानो
जन्म तिथि:- 14 जुलाई 1966
शैक्षिक योग्यता:-स्नातक, एल0 एल0 बी0
निवासी:- ग्राम- इस्माइलपुर आंबापारा (कुर्मिनखेड़ा) बांगरमऊ, उन्नाव।
वकालत की शुरुआत:- 18 मार्च 1990
मोबाइल नंबर:-9335628600, 9532041628,,

विज्ञापन बॉक्स