केंद्र सरकार के सहयोग से यूपी सरकार 40 जिलों में शुरू करेगी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने-

Listen to this article

केंद्र सरकार के सहयोग से यूपी सरकार 40 जिलों में शुरू करेगी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने-

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ
महिला और बाल सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के 40 थानों का गठन करनें का निर्णय लिया है।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को थानों के रूप में मान्यता मिल गई है।
ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने के लिए योगी सरकार का यह बड़ा निर्णय है।40 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट्स को बनाया गया थाना, 40 नए यूनिट का भी गठन किया गया है।पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर यूपी गृह विभाग ने मुहर लगा दी है।केंद्र सरकार ने यूपी सरकार को 1440 लाख की वित्तीय सहायता मंजूर की है।
केंद्र सरकार के सहयोग से यूपी सरकार 40 जिलों में शुरू करेगी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाने-
जिनमें मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, लखनऊ, इलाहाबाद, प्रयागराज, वाराणसी, बस्ती, बरेली, महाराजगंज, मऊ, कानपुर, गोरखपुर, बिजनौर, जौनपुर, आजमगढ़, फिरोजाबाद, पीलीभीत, सीतापुर, बलिया, बागपत, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, कुशीनगर, बाराबंकी, खीरी, बहराइच, बलरामपुर, बदायूं, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, हरदोई और श्रावस्ती में शुरू हुए एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग थाने हैं।महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए 40 जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का भी गठन किया गया है।यह
रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, फतेहपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, गोंडा, गाजीपुर, चंदौली, संतरविदासनगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, अमरोहा, संभल, रामपुर, कासगंज, कानपुर देहात, कन्नौज, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, जालौन हैं।

विज्ञापन बॉक्स