कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माइक्रो लोक अदालत का किया गया आयोजन

Listen to this article

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माइक्रो लोक अदालत का किया गया आयोजन

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

उन्नाव
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में गत दिवस माइक्रो लोक अदालत का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव, श्री सैय्यद माऊज़ बिन आसिम जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव की अध्यक्षता में गत दिवस जनपद न्यायालय उन्नाव में सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ करते हुए जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा अधिक से अधिक वाद सुलह समझौते के आधार पर माइक्रो लोक अदालत में निस्तारित किये जाने पर बल दिया गया। माइक्रो लोक अदालत के आयोजन में जनपद न्यायालय उन्नाव के विभिन्न न्यायालयों के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा आपराधिक शमनीय के 672 वाद का निस्तारण किया ।
आपराधिक निस्तारित वादों में रू0 204410/- अर्थदण्ड की धनराशि वसूल की गयी। आपराधिक वादों के निस्तारण में मुख्यतः श्री विराट कुमार श्रीवास्तव मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने 206 वाद, श्री फर्रूख इनाम सिद्दीकी अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने 62 वाद, श्रीमती शिवानी रावत अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने 75 वाद, श्री सौरभ श्रीवास्तव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने 36 वाद, श्रीमती आस्था श्रीवास्तव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम ने 21 वाद, श्री संजय सिंह सिविल जज (सी0डि0) एफ0टी0सी0 ने 50 वाद, श्री सौरभ शुक्ला न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 220 वाद, श्री सावन कुमार विकास सि0जज जू0डी0 पुरवा उन्नाव ने 02 वादों का निस्तारण किया।

विज्ञापन बॉक्स