लखनऊ में मुख्यमंत्री ऑफिस के पास सैनिक सम्मान तिरंगा यात्रा कि मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव जी से बातचीत एवं कुछ अंश

Listen to this article

लखनऊ में मुख्यमंत्री ऑफिस के पास सैनिक सम्मान तिरंगा यात्रा कि मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव जी से बातचीत एवं कुछ अंश

 

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ

पूर्व सैनिक संगठन के राष्ट्रीय सचिव संजय यस चौहान नें अपनें सभी साथियों को ह्रदय से धन्यवाद हुए कहा कि आप सब की एकता के बल पर आज हम अपनी बात समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान खीचने में सफल हो पाए जिसका श्रेय आपकी एकात्म शक्ति ,नेतृत्व एवं लगभग हर पूर्व सैनिक संगठन से आए हुए प्रतिनिधि मंडल को जाता है आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सूबेदार मेजर जय प्रकाश मिश्रा जी आदरणीय एम एल सोनी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ महासचिव श्री संजय एस चौहान जी,प्रदेश अध्यक्ष श्री राघवेन्द्र सिंह जी, उन सभी सदस्यों को जाता है जो दूर दूर से यात्रा को सफल बनाने के लिए आए आपकी एकता का ही बल है जो सरकार को आपकी समस्या के समाधान हेतु कदम उठाने के लिए तैयार होना पड़ा एवम् पुलिस प्रताड़ना के लिए पुलिस शीर्ष नेतृत्व को हमारे नेतृत्व का सीधा संवाद से सामना करना पड़ा यह आपके निकट भविष्य के लिए एक शुभ संकेत है हम जानते हैं कि अभी सैनिकों की बहुत समस्याएं हैं जिन्हें जिला स्तर से सुरु करते हुए आगे बढ़ाना है अतः शेष समस्याओं को निचले स्तर से ऊपर उठाते रहे ताकि निकट भविष्य में समाधान न पूर्ण हो पाने वाली समस्याओं के लिए संघर्ष किया जाए वैसे कल ग्राम विकास के अपर प्रमुख सचिव पांडे जी एवं प्रमुख सचिव ग्राम विकास से वार्ता विफल होने पर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव आर के तिवारी जी से मुलाकात में मुख्यमंत्री जी ने संबंधित विभाग के सभी प्रमुख सचिवों और आई जी लाइन ऑर्डर एवं सैनिक कल्याण निदेशक मेजर जनरल जी एवं निदेशालय निदेशक ब्रिगेडियर रवि सभी उपस्थित लोगों के सामने 20 सूत्री मांग पर एक एक पॉइंट पर संबंधित प्रमुख सचिवों को एवं स्वयं निर्देशित किया कुछ उनकी तरफ से भी समस्याएं थी जैसे कुछ मामले कोर्ट में थे लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे सरकार सकारात्मक सहयोग करेगी और 1 महीने का सभी भक्तों पर सकारात्मक हल के लिए समय लिया लगभग उनके प्रमुख सचिव राइट रूप में हम प्रतिनिधि मंडल संतुष्ट थे मुख्य सचिव जी ने अनुरोध किया कि आपकी जो भी समस्या हो धरना प्रदर्शन से पहले उस विभाग के संबंधित प्रमुख सचिव से एक बार वार्ता जरूर करें यदि किसी प्रकार की कोई भी समस्या लगते हैं तो हमसे मुलाकात कर ले हम हर तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं ने इसके अलावा एक डेढ़ महीने के बाद यदि किसी प्रकार की कोई समस्याएं आती है तो उन पर पुनः विचार कर आगे कदम उठाया जाएगा फिर भी सभी साथियों से अनुरोध है यदि किसी की कोई समस्याएं हो तो वह अपने डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट से प्रदेश अध्यक्ष जी से आवश्यकता पड़े तो मुझे शेयर करें सैनिक हित में हम सभी आपके साथ हैं।