धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न डॉ•अब्दुल कलाम का जन्मदिवस…

Listen to this article

धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न डॉ•अब्दुल कलाम का जन्मदिवस...

 

जनपद उन्नाव जिला ब्यूरो ललित कुमार

उन्नाव
भारत रत्न,मिसाइलमैन,पूर्व राष्ट्रपति, अद्भुत संत,वैज्ञानिक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन मूल्यों से प्रेरित होकर वर्ष 2005 में स्थापित सामाजिक संस्था ‘राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच’ एवं सहोदर संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में स्कॉलर मिशन स्कूल औरास,उन्नाव के सभागार में समारोह पूर्वक डॉक्टर कलाम की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति में “अपरिग्रही डा• कलाम की वर्तमान में प्रासंगिकता” विषय पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गोष्ठी में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि मोहान विधानसभा से विधायक श्री बृजेश रावत जी ने कहा कि, आज की युवा पीढ़ी को कलाम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सम्यक विकास करना चाहिए जिससे श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सके। अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद कानपुर नगर डॉ• गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि,आज के आदमी की हजारों समस्याओं का समाधान अपरिग्रह जीवन शैली में ही निहित है। पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन उन्नाव श्री विनय मोहन ने कहा,डॉक्टर कलाम ने जो भारत को ऊंचाई प्रदान की है वह हमेशा याद रखी जाएंगी। सभी संस्थाओं के संस्थापक उमेश तिवारी ‘एडवोकेट’ ने कहा कि,आज के मानव के जीवन में अपरिग्रह पहले से कहीं अधिक आवश्यक है।

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री श्री आशीष बाजपेई,माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री श्री गौरव शुक्ला,पूर्व जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी श्री अरविंद कमल,जानकीकुंड मुख्य ट्रस्टी श्री रमाकांत तिवारी,राष्ट्र समर्पित नवजवान मंच के अध्यक्ष रामजीवन कनौजिया,महामंत्री अनुज मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में आदर्श शिक्षक राजीव त्रिपाठी एवं धीरेंद्र मिश्रा,नवाचारी शिक्षक रामकुमार यादव एवं दिलीप द्विवेदी,महेंद्र अस्थाना,मोतीलाल,दिनेश द्विवेदी, संदीप सिंह,ज्योति,वंदना,भानु रावत, सत्येंद्र द्विवेदी,डॉ अरविंद,रामवतार,डॉ आदित्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

 

विज्ञापन बॉक्स