कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल योगी सरकार, PRD जवानों से किया वादा करे पूरा: कांग्रस

Listen to this article

कानून-व्‍यवस्‍था संभालने में फेल योगी सरकार, PRD जवानों से किया वादा करे पूरा: कांग्रस

 

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ
उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर गुरुवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। साथ ही कांग्रेस ने बुधवार को मानदेय की मांग को लेकर पीआरडी के जवानों द्वारा किए गए प्रदर्शन को लेकर भी प्रदेश की भाजपा सरकार पर आज निशाना साधा है।

कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्‍ता रफत फातिमा ने मीडिया से कहा है कि योगी सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकामयाब साबित हुई है। आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने वाले खाकी वर्दीधारी ही आंदोलन करने को मजबूर हो जाए तो प्रदेश की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
रफत फातिमा ने कहा कि पीआरडी के जवानों द्वारा सड़कों पर उतरकर जो आंदोलन किया जा रहा है, वह बहुत ही दुःखद के साथ ही गंभीर मुद्दा है। प्रदेश प्रवक्‍ता ने हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी ने 2017 के यूपी के विधानसभा चुनाव के समय अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि वह सत्ता में आने पर पीआरडी जवानों का मानदेय बढ़ा देगी, इस वादे पर उसने वोट भी हासिल किया था, लेकिन सत्‍ता में आने के 22 महीने बाद भी योगी सरकार ने भाजपा का वादा पूरा नहीं किया, जिसके चलते मजबूरन पीआरडी के जवानों को सड़क पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है। इन हालात में कांग्रेस योगी सरकार से मांग करती है कि वो अपनी चुनावी वादा निभाते हुए पीआरडी के जवानों के मानदेय में बढ़ोतरी करे, जिससे कि भविष्‍य में इस तरह के हालात न पैदा हों।

प्रदेश की संप्रभुता व हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में प्रांतीय रक्षक दल (आजाद हिन्द फौज) हमेशा तैयार!

विज्ञापन बॉक्स