भाजपा सरकार के पास ना कोई योजना और ना ही कोई विजन सपा सुप्रीमो

Listen to this article

भाजपा सरकार के पास ना कोई योजना और ना ही कोई विजन सपा सुप्रीमो

   

रिपोर्ट-RPS समाचार प्रमुख संवादाता गिरीश त्रिपाठी

लखनऊ
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास ना ही कोई योजना है और ना ही कोई विजन है।सपा सरकार के कामों को अपना बताना और उस पर अपने नाम का पत्थर लगाना ही भाजपा कार्यकाल की एकमात्र उपलब्धि है।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आगरा एक्सप्रेसवे तथा जिला मुख्यालय से गांव तक फोरलेन सड़के बनाकर सपा सरकार ने प्रगति को रफ्तार दी थी।लखनऊ में मेट्रो सपा के कार्यकाल में ही शुरू हुई आज तक भाजपा सरकार वाराणसी गोरखपुर जैसे भी वीवीआईपी जिलों में भी मेट्रो नहीं चला सकी।
सपा कार्यकाल में एशिया का सबसे बड़ा पार्क जनेश्वर मिश्रा बनाया गया जहां की हरियाली झील और सुखद माहौल लोगों को आकर्षित करता है।अखिलेश के प्रयासों से लखनऊ में सॉफ्टवेयर पार्क बना अमूल डेयरी का प्लांट लगा एचसीएल की यूनिट लगी नोएडा में सैमसंग स्थापित किया गया।गंभीर बीमारियां कैंसर किडनी लीवर हार्ट के इलाज के लिए सपा सरकार में कैंसर इंस्टिट्यूट बना।
अंतरराष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम बनवाया जिसमें हाईटेक सुविधाएं हैं इकाना स्टेडियम देश का पहला 19 पिचों वाला क्रिकेट स्टेडियम बन गया है।भाजपा राज में बेकारी और महंगाई ने दशकों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं विकास को विनाश में बदलना ही भाजपा का काम रहा है।

विज्ञापन बॉक्स