भाजपा विधायक की पुत्री जल्दी ही सपा में शामिल होंगे इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है

भाजपा विधायक की पुत्री जल्दी ही सपा में शामिल होंगे इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है

   

रिपोर्ट -आर पी एस समाचार के प्रमुख संवाददाता
गिरीश त्रिपाठी

बरेली
बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा जल्द ही समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के माध्यम से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का वक्त मांगा है। पत्रकारों से बातचीत में अनुराग भदौरिया ने बताया कि साक्षी मिश्रा ने सोमवार को उन्‍हें फोन करके सपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही साक्षी ने वाट्सएप पर मैसेज करके सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकत कराने की मंशा रखी थी।
सपा प्रवक्ता बताते हैं कि इसपर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व विचार करने के बाद ही लेगा।उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी सदस्यता देने से पहले सारे मानकों को तय करती है।उसके अंदर राजनीतिक लड़ाई लड़ने में कितनी क्षमता है।क्या वह पॉलिटिक्स शौक के लिए तो नहीं ज्वाइन करना चाहतीं, ऐसे हर पहलुओं को देखने और विचार करने के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला लेती है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तक साक्षी की बात पहुंचाया जाएगा।
*अखिलेश ने दी यूपी को अलग पहचान*
इससे पहले साक्षी मिश्रा ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की कार्यशैली और युवाओं के लोकप्रिय नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में विकास की लहर देखने को मिली, जिसके कारण सपा सरकार में उत्तर प्रदेश को अलग पहचान मिली।उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी ने जातिवाद का बढ़ावा न देते हुए विकास की लहर चलाई और युवाओं को लिए अनेक प्रकार के रोजगार दिए। साक्षी मिश्रा ने कहा, ‘मैं इससे प्रभावित होकर समाजवादी पार्टी ज्वाइन करना चाहती हूं।इसके लिए मैंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने का वक्त मांगा है।’ आपको बता दें कि साक्षी मिश्रा बीते 9 अगस्त को मां बनी थीं।उन्‍होंने एक बेटे को जन्म दिया था।
पिछले साल की थी शादी
बीजेपी के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा पिछले साल 3 जुलाई को अपने घर से अचानक चली गई थीं।इसके बाद उन्होंने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ अजितेश से लव मैरिज कर ली थी।शादी के एक हफ्ते बाद 10 जुलाई को दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर परिजनों से अपनी जान को खतरा बताया था।इसके अगले दिन यानी 11 जुलाई को साक्षी ने एक और वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल और पिता के करीबी राजीव राणा से जान को खतरा बताया था।ये दोनों वीडियो वायरल हो गए थे, जिसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close