
बुधवार, 26अगस्त, 2020 का पञ्चाङ्ग
बुधवार, 26अगस्त, 2020 का पञ्चाङ्ग ,
इण्डिया के लिए भाद्रपद पक्ष: शुक्ल पक्ष तिथि: अष्टमी – 10:39 तक सूर्योदय: 05:56 सूर्यास्त: 18:49 नक्षत्र: अनुराधा – 13:04 तक योग: वैधृति – 19:33 तक सूर्य राशि: सिंह चन्द्र राशि: वृश्चिक अशुभ समय दुर्मुहूर्त: 11:57 – 12:48 वर्ज्य: 18:34 – 20:08 राहुकाल: 12:23 – 13:58 गुलिक काल: 10:47 – 12:23 यमगण्ड: 07:36 – 09:11 शुभ समय अभिजित मुहूर्त: कोई नहीं अमृत काल: 27:59 – 29:34 चन्द्रोदय: 13:27 चन्द्रास्त: 24:13
सूर्य नक्षत्र: मघा द्रिक अयन: दक्षिणायण द्रिक ऋतु: शरद वैदिक अयन: दक्षिणायण वैदिक ऋतु: वर्षा हिन्दु लूनर दिनांक शक सम्वत: 1942 शर्वरी चन्द्रमास: भाद्रपद – अमांत भाद्रपद – पूर्णिमांत विक्रम सम्वत: 2077 प्रमाथी गुजराती सम्वत: 2076
प्रथम करण: बव – 10:39 तक द्वितीय करण: बालव – 21:58 तक
ज्योतिष परामर्श के लिए सम्पर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क
मेष– आज काफी समय से सोचे हुए कार्यों में संफलता मिलने के योग दिख रहे हैं हनुमान जी की पूजा आराधना करने से बीमार व्यक्तियों को लाभ मिलेगा महिला वर्ग काफी दिनों से जिस परेशानी से गुजर रही थी उन्हें राहत मिलेगी
बृषभ– धार्मिक या उत्सविक कार्यों में धन खर्च होने के योग दिख रहे हैं ।काफी दिनों से बिछड़े हुए मित्र से मुलाकात हो सकती है रुके हुए कार्यों में सुधार होने के योग दिख रहे हैं।
मिथुन– आज किसी से अनावश्यक भिड़ना ठीक नहीं है। दिन आपके लिए उलट-पुलट स्थिति का बना हुआ है अपने क्रोध पर काबू रखें विवाद से बचने की कोशिश करे बेहतर होगा
कर्क– आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना आपके लिए फायदेमंद होगा किसी के पीछे विवाद करना हानिकारक हो सकता है अपना धन संभाल कर रखें चोरी जाने की संभावना है।
सिंह– आज छोटे प्रवास का आयोजन कर सकते हैं लंबी यात्रा के योग दिख रहे हैं विरोधी परास्त होंगे धन लाभ का योग दिख रहा है भेदों को गुप्त रखें दिन शुभ होगा
कन्या– आज आपके घर में कोई प्रसन्नता का कार्य होगा धन खर्च का योग है पड़ोसी भिड़ने का प्रयास करेंगे अपनी सभी वस्तुएं संभाल के रखे नुकसान की संभावना है।
तुला– आज आपका धार्मिक या मांगलिक कार्य में धन खर्च होगा कुछ उपहार प्राप्त हो सकता है । महिला वर्ग से भिड़ना आपके लिए हानिकारक सिद्ध होगा वृद्ध जनों का आशीर्वाद प्राप्त रहेगा।
वृश्चिक– आज यात्रा पूर्ण सावधानी से करें ध्यान केंद्रित रखें फोन का प्रयोग कम से कम करें। कुछ खरीदना हो तो दोपहर के बाद खरीदें खासतौर से सोना या लोहा लाभ होगा।
धनु– आज विद्यार्थी वर्ग के लिए समय कठिन है चोट चपेट लग सकती हैं मन में निराशा की भावना रह सकती हैं व्यवसायिक व्यक्तियों के लिए व्यवसाय में घाटा लग सकता है ।धार्मिक कार्यों में रुचि रखे लाभ होगा।
मकर– आज अपने बच्चों का खास तौर से ध्यान रखें उन्हें कुछ चोट चपेट लग सकती है या महंगी वस्तुये तोड़ सकते हैं शिवजी की पूजा आराधना करें लाभ मिलेगा।
कुंभ-आज पदोन्नत के अवसर प्राप्त हो सकते हैं रुका हुआ धन मिलने के योग हैं लोहे की वस्तुएं खरीदना आपके लिए लाभदायक नहीं होगा दिन सामान्य रहेगा
मीन– आज मौज शौक के पीछे धन खर्च होने के योग दिख रहे हैं। नशीले पदार्थों का पूर्ण सावधानी से प्रयोग करें किसी तरह की नुकसान होने की संभावना है बुजुर्गों का सम्मान आपके लिए बेहतर लाभदायक होगा