राज्यपाल ने गरीबों में वितरित करने के लिये राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया

Listen to this article

राज्यपाल ने गरीबों में वितरित करने के लिये राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया

 

रिपोर्ट- गिरीश त्रिपाठी
स्वतंत्र पत्रकार /मुख्य संवाददाता
आर पी एस समाचार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन से उम्मीद संस्था द्वारा जरूरतमंदों में वितरित करने के लिये राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री 150 अत्यन्त गरीब परिवारों एवं बच्चों में बांटी जाएगी। इसमें एक महीने का राशन एवं 50 हजार बिस्कुट के पैकेट शामिल है। राशन किट में 2 किलो दाल, 10 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, एक पैकेट मसाला, 5 किलो आलू, 5 किलो प्याज तथा एक लीटर रिफाइन्ड तेल पैक किया गया है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री राजशेखर, उम्मीद संस्था के संस्थापक श्री बलबीर सिंह मान और संयुक्त सचिव श्रीमती आराधना सिंह भी उपस्थित थी।
*राज्यपाल ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया*

*राज्यपाल ने दो कुलपतियों का कार्यकाल विस्तारित किया*
प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो जय प्रकाश पाण्डेय, निदेशक, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो पाण्डेय की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए की गयी है।
इसके साथ ही राज्यपाल ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति प्रो विजय कृष्ण सिंह तथा महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला का कार्यकाल एक माह की अवधि अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा अग्रिम आदेशों तक जो भी पहले हो,तक विस्तारित कर दिया है।

 

विज्ञापन बॉक्स