जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स विभाग की बैठक का आयोजनः

Listen to this article

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स विभाग की बैठक का आयोजनः

   

रिपोर्ट~ गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

उन्नाव
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मनरेगा योजना के अन्तर्गत कन्वर्जेन्स विभाग की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, भूमि विकास एवं जल संसाधन विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, रेशम विभाग के अधिकारियों के साथ अतिरिक्त लेबर बजट एवं उससे सम्बन्धित प्रस्तावों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जून को निर्धारित मनरेगा में जितने श्रमिक हैं सभी को लक्ष्य के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य विभिन्न विभागों के लिए आवंटित हैं उन्हें उस दिन अर्थात 26 जून कोअवश्य रोजगार दे दिया जाए तथा पूर्व में अनुमोदित लेबर बजट के सापेक्ष कितने कन्वर्जेन्स विभागों की पत्रावलियां/प्रस्ताव प्राप्त हुये है सभी कार्यों को मनरेगा योजना की गाइडलाइन्स का अक्षरशः पालन किया जाय ।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं का फीगर जल्द से जल्द उपलब्ध कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी शासन के निर्देशानुसार लक्ष्य के अनुरूप पौध रोपण किया जाय। अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशाषी अभियन्ता आर0ई0डी0, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये और कहा कि किसी भी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, परियोजना निदेशक जनार्दन सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स