कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को स्वास्थ्य टीम पर पथराव करने और पुलिस से भिड़ाने वाले के 200 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Listen to this article

 

कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र में बुधवार को स्वास्थ्य टीम पर पथराव करने और पुलिस से भिड़ाने वाले के 200 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

योगी के आदेश पर उपद्रवियों पर सख्ती,चमनगंज में घरों में धरपकड़ कर रही पुलिस,पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने 20 को पकड़ा,20 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

कानपुर
महानगर कानपुर के
कोरोना फाइटर पर कानपुर बजरिया थाना क्षेत्र में नाला रोड के निकट कोरोना संक्रमित के परिवार को आइसोलेट कराने लेने गई स्वास्थ्य टीम पर बुधवार को पथराव किया गया था ।घटना के बाद पीएसी को मोर्चा संभालना पड़ा था। उदित में चार लोगों को गिरफ्तार किया था। मौके पर डीआजी/एसएसपी अनन्तदेव ने पहुंचकर कहा था कि किसी को भी बख्शा नही जाएगा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही की जाएगी ।स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस पर हुए पथराव में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने

 

हमला करने वाले 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बजरिया थाने में गंभीर धाराओं में 200 अज्ञात आरोपीयों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त जा रही है।योगी के आदेश पर उपद्रवियों सख्ती,चमनगंज में घरों में धरपकड़ कर रही पुलिस,पत्थरबाजी मामले में पुलिस ने 20 को पकड़ा,20 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उधर कानपुर नगर की पुलिस ने भी अलग-अलग दो स्थानों पर अपनी गुंडई दिखाई है।बुधवार को पनकी थानाध्यक्ष विनोद सिंह की कायराना हरकत करते हुए पूजा करने जा रहे व्यक्ति के साथ अभद्रता की और वापस करने के बजाय,पूजापात्र में जल उड़ेला,प्रताड़ित किया।
नियम तोड़ने पर थानाध्यक्ष ने ने घर वापस नहीं भेजा,खाकी की हनक दिखाई थी। हालांकि जांच के बाद थानाध्यक्ष पनकी को पुलिस अधिकारियों ने आज गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया।
उधर गुरुवार को ही भी कानपुर पुलिस ने तांडव दिखाया और महिलाओं पर सड़क पर लाठियां भांजी। शहर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पानी भरने को लेकर 2 महिलाओं में मामूली विवाद जब बढ़ा ,दोनो पक्षो में ईंटा पत्थर चले और जमकर मारपीट हुईं।
महिलाओं के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस तो
माहिलाये पुलिस से भी भिड़ी , पुलिस ने महिलाओं को बीच रोड पर जमकर लाठियों से पीटा।एक दरोगा ने महिलाओं पर भी बीच रोड पर चलाई लाठियां।

विज्ञापन बॉक्स