उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नें तहसील क्षेत्र में लाकडाउन के निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों पर आज काफी नाराजगी जाहिर की

Listen to this article

उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नें तहसील क्षेत्र में लाकडाउन के निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों पर आज काफी नाराजगी जाहिर की

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतंत्र पत्रकार

बांगरमऊ ,उन्नाव।
उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी नें तहसील क्षेत्र में लाकडाउन के निर्देशों का पालन न करने वाले लोगों पर आज काफी नाराजगी जाहिर की ।दोनों अधिकारियों ने व्यापक स्तर पर क्षेत्र का भ्रमण कर आदेशों का उल्लंघन कर रहे लोगों को एक बार फिर हिदायत देते हुए पुनः नजर आने पर जेल भेज देने की चेतावनी दी

लाकडाउन नियमों का सुचारू रूप से फॉलो कराने के लिए आज सोमवार को सुबह से ही सक्रिय उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी बांगरमऊ नगर की सड़कों पर घूम घूम कर सड़को पर घूम रहे लोगों को समझाते हुए सख्ती के साथ कड़े निर्देश दिए और घरों से ना निकलने की अपील की गई। उनके साथ बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल नें भी भारी पुलिस बल के साथ नगर भ्रमण किया। अधिकारियों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां के अधीक्षक डॉक्टर मुकेश सिंह को अस्पताल के अंदर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और आने वाले मरीजों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए यथासंभव इलाज मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों से भी कहा इस समय विपदा में अस्पताल आने वाला कोई मरीज निराश ना हो सभी को उचित इलाज मुहैया कराया जाए। इस कार्य में अधीक्षक सहित सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए। गौरतलब है कि लगातार अधिकारियों को शिकायतें मिल रही थी बांगरमऊ नगर सहित फतेहपुर चौरासी, गंज मुरादाबाद और बाजार लगने वाले तहसील क्षेत्र के बड़े-बड़े गांव के दुकानदार सुबह जल्दी ही दुकान खोल कर सामान बिक्री कर रहे हैं और इस दौरान न तो उनके द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान दिया जा रहा है और ना ही लाकडॉउन के दौरान दुकानें बंद रखने के आदेशों का पालन किया जा रहा है। इसको संज्ञान में लेते हुए उक्त अधिकारियों ने बांगरमऊ सहित अन्य जगहों के व्यापारियों को हिदायत दी यदि लाकडाउन के नियमों में कोई भी उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेजा जाएगा ।इसलिए सभी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और प्रशासन का सहयोग करें ।उप जिलाधिकारी तहसील में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां के अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि किसी भी व्यक्ति का फोन आए तो उसे तुरंत फॉलो करते हुए उसके द्वारा मांगी गई सहायता को तुरंत पूरा किया जाए ।

विज्ञापन बॉक्स