उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल समाप्त

Listen to this article

उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल समाप्त

लखनऊ,उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालक संघठन ने शासन के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद अपनी हड़ताल समाप्त कर दी है। चालक संघ के एक पदाधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों से बातचीत के बाद 102 और 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों की हड़ताल देर रात समाप्त हो गयी है। उन्होंने बताया,‘‘ हमें आश्वासन दिया गया है कि ड्यूटी करते समय हमें पर्याप्त सुरक्षा दी जायेगी। हमारी मुख्य मांग दो महीने के बकाये वेतन की थी जिसमें से एक माह के वेतन का कल भुगतान हो गया जबकि मार्च माह के वेतन का भुगतान आठ अप्रैल तक किये जाने का आश्वासन दिया गया है।’’

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया था कि मुख्यमंत्री ने 102 व 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों के वेतन और मानदेय देने के निर्देश जारी कर दिए हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

विज्ञापन बॉक्स