उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी में हुआ कोरोना परीक्षण नही निकला एक भी पॉजिटिव

Listen to this article

https://youtu.be/oh4zbg_J8aU

उन्नाव जनपद के फतेहपुर चौरासी में हुआ कोरोना परीक्षण नही निकला एक भी पॉजिटिव

  रिपोर्ट-रघुनाथ प्रसाद शास्त्री

उन्नाव
फतेहपुर चौरासी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर पद पर तैनात सचिन कुमार कांस्टेबल को कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। प्रथम दृष्टया उसे संदिग्ध मानकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कांस्टेबल में कोरोना वायरस के लक्षण सुनकर सफीपुर सीएचसी में हड़कंप मच गया।
ड्यूटी डाक्टर ने सीएमओ को सूचना देकर संदिग्ध मरीज को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के आइसेलेशन वार्ड भिजवाया। संक्रामक रोग नियंत्रण विभाग प्रभारी डाॅ. आरएस मिश्रा ने बताया कि सैंपल लेकर परीक्षण को केजीएमयू लखनऊ भेजा जाएगा, रिपोर्ट न आने तक उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा।
इस संदर्भ में संवाददाता रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने सीएमओ डॉ आशुतोष से बात की जिस पर उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति वायरस नेगेटिव है लेकिन 48 घंटे घंटे के बाद उसे घर जाने की अनुमति दी जायेगी
एंबुलेंस चालक कतराते रहे
कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की खबर सुनकर एंबुलेंस चालक जिला अस्पताल ले जाने से कतराते रहे। दो घंटे बाद डाक्टरों के दबाव बनाने पर एंबुलेंस चालक ने कंस्टेबल को जिला अस्पताल पहुंचाया।
15 मार्च को गाजियाबाद से वापस आया
फतेहपुर चौरासी विकास खण्ड में स्वास्थ्य टीम‌ द्वारा करीब एक सैकड़ा लोगों की जाँच कर कोरोना निगेटिव की जानकारी दी गयी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी प्रेम चन्द्र ने बताया कि सबसे पहले पुलिस प्रशिक्षण केंद्र टीम पहुंची जहां ट्रेनिग पर आए आधा सैकड़ा
पुलिस कर्मियों की जाँच की गई जो निगेटिव मिली, वही गजफ्फरपर पैसरा, लोखरियन खेड़ा, नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी, सैंता, आदि गाँवों‌ में विदेश व अन्य प्रांत से आए लोगों‌ की जाँच की गयी। चिंतापुरवा के‌ 18 अन्य गांव के 4 लोग जो पुणे से आए उक्त लोग वह स्वयं पी एच सी आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हलांकि अभी तक जितने लोगों की जाँच की गयी सभी निगेटिव निकले।

विज्ञापन बॉक्स