उन्नावरजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

Listen to this article

 

उन्नावरजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है 

 

रिपोर्ट -संजय पटेल

उन्नाव

बांगरमऊ नगर में तहसील परिसर में कार्यालय उप निबंधन में बैनामा को लेकर जितने की रसीद काटी जाती है उतना ही अवैध वसूली की जाती है जिससे बैनामा कराने वाले लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है कई लोगो ने कहा भी की रसीद कटने के बाद और रुपया क्यों लिया जाता है मगर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं होता है रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है ।
तहसील परिसर में उपनिबंधक ( रजिस्ट्री )कार्यालय में बैनामा को लेकर काफी भ्रष्टाचार मचा हुआ है सरकारी रसीद का रुपया जमा करने के बाद उतना ही अवैध रूप से लिया जाता है मगर कुछ लोगों ने कहा भी फिर भी कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है यह पैसा अवैध रूप से क्यों लिया जाता है यह बताने को कोई तैयार नहीं होता मगर बैनामा करने वालों में और कर्मचारी मैं हमेशा नोकझोंक इस पैसे को लेकर रहती है हर टेबल पर 100 से 500 तक हर कर्मचारी लेता है और रसीद सरकारी जमा होने के बाद उतना ही अवैध रूप से और वसूला जाता है जिससे बैनामा कराने वाले लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त रहता है इस रजिस्ट्री कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है एक शासन-प्रशासन भ्रष्टाचार कम करने में लगा है वही दूसरी ओर अधिकारी व कर्मचारी जमकर भ्रष्टाचार में लिप्त है यह सब शासन की मंशा को चूर-चूर कर रहे हैं ।

विज्ञापन बॉक्स