नर्सिंग होमो मे मरीजों की जिंदगी के साथ  हो रहा खिलवाड़

Listen to this article

नर्सिंग होमो मे मरीजों की जिंदगी के साथ  हो रहा खिलवाड़

 

रिपोर्ट -संजय पटेल

उन्नाव
बांगरमऊ नगर व क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम मरीजों की जिंदगी के साथ कर रहे खिलवाड़ मानक विहीन नर्सिंग होम में गेट के ऊपर बहुत बड़ी लिस्ट लगी होगी जिसमें सर्जन से लेकर एमबीबीएस कई ऐसे डॉक्टरो के नाम लिखे होंगे मगर कभी नजर नही आये होगे । मरीजों का इलाज झोलाछाप ही कर रहे होंगे लगातार सुर्खियों में बाँगरमऊ क्षेत्र व नगर रहा है फिर भी अधिकारी यहां पर छापा ना मार कर जान कर भी अंजान बने हुए यह अवैध नर्सिंग होम व मानक विहीन किसके आदेश से चल रहे हैं यहां पर प्रभारी अधीक्षक सीएससी बाँगरमऊ की जानकारी में चल रहे है कुछ तो संविदा कर्मी डॉक्टर तैनात यहां पर हैं वह अपने हॉस्पिटल में ही मिलेंगे नौकरी सीएससी की करते हैं।
नगर व क्षेत्र में कुकुरमुत्ता की तरीके से जगह-जगह नर्सिंग होम मानक विहीन संचालित है जो मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते चले आ रहे हैं उच्च अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए यह मानक विहीन नर्सिंग होम में मुख्य द्वार पर बड़ी सर्जन वा एमबीबीएस डॉक्टरों की लिस्ट लगी होगी मगर मरीजों का इलाज करते हुए झोलाछाप ही नजर आते होंगे तथा अनट्रेंड होंगे जो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते है। सीएससी बाँगरमऊ में तैनात संविदा कर्मी डाक्टर विनोद आदर्श आदर्श हॉस्पिटल में ही ड्यूटी के ही समय मिलते हैं कई बार इसकी शिकायत भी हुई मगर अधीक्षक का आशीर्वाद होने के कारण इन पर अभी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही व जांच नहीं हो सके लगातार समाचार पत्रों में यह मानक विहीन नर्सिंग होम सुर्खियों में है आला अधिकारी जान कर भी बने हुए हैं अभी तक सीएससी व नर्सिंग होम में एक बार छापा मारने के बाद दोबारा जांच व कारवाही नहीं हो सके यही हाल सीएससी बाँगरमऊ का भी है जहां पर गौरव में डूबा हुआ है मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली दवा कहां जाती है कहां नहीं यह अभी तक किसी को पता नहीं और प्रसव केंद्र में प्रसूताओं को सरकार द्वारा दिया जाने वाला खाना नाश्ता मात्र कागजों तक ही सीमित है और सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि में कमीशन खोरी के चलते मरीजों को बहुत ही कम धनराशि मिल पाती है और कई चक्कर लगाने पड़ते यह सब जानकर भी अनजान बना हुआ शासन-प्रशासन है।

विज्ञापन बॉक्स