गला घोट हत्या कर शव फेंका खेतों में ग्रामीणों के साथ खुद भी खोजने का करता रहा दिखावा

Listen to this article

गला घोट हत्या कर शव फेंका खेतों में ग्रामीणों के साथ खुद भी खोजने का करता रहा दिखावा

उन्नाव
तीन दिन से लापता महिला का शव चौथे दिन खेत में गेहूं की फसल के बीच मिला। एक नामजद हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वह महिला से नजदीकी बनाना चाहता था लेकिन महिला के इनकार करने और परिवार व पुलिस से शिकायत करने की धमकी पर उसने उसका घोंट दिया।

थानाक्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी रामदेवी 50 वर्षीय पत्नी स्व0 रामबाबू विश्वकर्मा सोमवार को घास लेने गई थी। वापस न आने पर बेटे अंकुल ने बुधवार को गांव के ही मदन पुत्र बलीराम लोधी व उसके बेटे महिपाल पर अपहरण कर मां को छुपा देने की शंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लापता महिला की कोई जानकारी न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हफीजाबाद चौराहा पर जाम लगाया था।

पुलिस ने लाठियां पटककर खदेड़ा तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हिरासत में लिए गए मदन 48वर्षीय से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने इसी गांव निवासी किसान राकेश के खेत में गेहूं की फसल में छिपाया गया रामदेवी का शव बरामद किया।

पुलिस के अनुसार आरोपी मदन ने बताया कि रामदेवी जब चारा लेने खेत पर गई थी तो पीछे से वह भी वहीं पहुंच गया था। रामदेवी को अकेला पा कर उसने गलत हरकत करने की कोशिश की। इसपर रामदेवी ने घर परिवार और पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी। इससे वह वह डर गया और उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। मौत के बाद शव को खींचकर पास के ही खेत में गेहूं की फसल के बीच छिपा दिया।

ग्रामीणों के साथ खुद भी खोजने का करता रहा दिखावा
रामदेवी का हत्यारोपी उसके पड़ोस में ही रहता है। सोमवार को शव को खेत में छिपाने के बाद वह घर लौटा और काफी देर बाद जब परिवार के लोगों ने रामदेवी की तलाश शुरू की तो वह भी लोगों के साथ मिलकर उसे तलाश करने का दिखावा करता रहा। लेकिन बुधवार को जब मृतका के बेटे अंकुल ने पुलिस को बताया कि गांव के फूल सिंह ने मदन को उसकी मां के साथ देखा है। इसकी जानकारी होते ही मदन घर में ही दुबक गया। आक्रोशित भीड़ के प्रदर्शन करने पर सक्रिय हुई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया और पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

हत्यारोपी के हैं तीन बेटे व तीन बेटियां
आरोपी मदन के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। जिसमें बेटे महिपाल व दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वहीं, मृतका के एक बेटा व एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। प्रभारी निरीक्षक हरिकेश राय ने बताया कि मदन को जेल भेज दिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। यदि और भी कोई दोषी प्रकाश में आया तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।

जाम लगाने और पथराव करने में 15 गिरफ्तार
बुधवार को उन्नाव-हरदोई मार्ग पर हफीजाबाद चौराहे पर ग्रामीणों द्वारा जाम लगाने के साथ किए गए पथराव और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ में थाने के उपनिरीक्षक रामबाबू ने 20 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध बलवा, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। साथ ही दबिश देकर 15 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया।

विज्ञापन बॉक्स