देश में कोरोनोवायरस के 77 मामले / हरियाणा के बाद दिल्ली ने भी कोरोना को महामारी घोषित किया, मोदी बोले- आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री विदेश नहीं जाएंगे

Listen to this article

देश में कोरोनोवायरस के 77 मामले / हरियाणा के बाद दिल्ली ने भी कोरोना को महामारी घोषित किया, मोदी बोले- आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री विदेश नहीं जाएंगे

डॉ. हर्षवर्धन ने लोकसभा में बताया- राज्यों से रोज रिपोर्ट ली जा रही, एयरपोर्ट्स पर स्क्रीनिंग में कोई लापरवाही नहीं

अब तक एयरपोर्ट्स पर 10 लाख से ज्यादालोगों की स्क्रीनिंग हुई, सामुदायिक निगरानी के लिए 35 हजार की तैनाती

ईरान से भारतीयों को निकालने के लिए पहला विमान 13 मार्च और दूसरा 15 मार्च को देर रात भेजा जाएगा

नई दिल्ली. देश मेंकोरोनावायरस प्रभावितों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। कोरोनाके बढ़ते संक्रमण को देखते हुएहरियाणा के बाद दिल्ली ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को 31 मार्च तक सभी सिनेमा हॉल बंद करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं नहीं हो रही हैं, वेभी 31 तक बंद रहेंगे।सभी राज्यों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। संक्रमण के मद्देनजर आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्री विदेशों का दौरा नहीं करेंगे।

आंध्र प्रदेश में गुरुवार कोकोरोनावायरस का पहला मरीज मिला। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति 6 मार्च को इटली से नेल्लोर लौटा था। उसके संपर्क में आने वाले पांच लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इधर, न्यूज एजेंसी ने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से राज्य में संक्रमितों की संख्या14 होने की जानकारी दी है। यहां गुरुवार को मिलापुणे में मिला संक्रमितमरीज हाल ही में अमेरिका से लौटा था। इसको मिलाकर अकेलेपुणे में ही अबतक 9 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

मोदी ने बड़े आयोजनों से बचने की सलाह दी

मोदी ने कहा, ”मेरी लोगों से अपील है कि विदेश यात्रा से बचें। बड़े आयोजनों में शामिल न होकर संक्रमण से बचा जा सकता है। सरकार मामले पर नजर रखे हुए है। राज्यों से भी हमने सुरक्षा के उचित कदम उठाने को कहा है।” इस बीच, ईरान से भारतीयों को निकालने के लिए दो विमान भेजे जाएंगे। पहला विमान 13 मार्च और दूसरा 15 मार्च को देर रात भेजा जाएगा।

ब्रिटेन-इजराइल के प्रधानमंत्री ने मोदी से बात की

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि गुरुवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई। दोनों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तालमेल पर जोर दिया। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार सुबह मोदी से बातचीत की और कोरोना को फैलने से रोकने के लिए आपसी सहयोग पर सहमति जताई।

राष्ट्रपति भवनपर्यटकों के लिएबंद

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुएराष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर और चेंज ऑफ गार्ड समारोह अगले नोटिस तक आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है। राष्ट्रपति भवन भी 13 मार्च से अगले नोटिस तक आम जनता के लिए बंद रहेगा। गुरुवार को इसका आदेश जारी कर दिया गया।

विज्ञापन बॉक्स