एक्सप्रेस वे पर निकलने वाले लगभग 15 % वाहन चालक निर्धारित गति सीमा को पार कर खतरनाक ड्राइविंग करते

Listen to this article

एक्सप्रेस वे पर निकलने वाले लगभग 15 % वाहन चालक निर्धारित गति सीमा को पार कर खतरनाक ड्राइविंग करते

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर ओवर स्पीडिंग के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु 7 मार्च2020 को एक्सप्रेसवे टोल प्लाजा के पास स्थित कंट्रोल रूम मैं यूपीडा के अधिकारियों के साथ समन्वय गोष्टी की गई l एक्सप्रेस वे पर निकलने वाले लगभग 15 % वाहन चालक निर्धारित गति सीमा को पार कर खतरनाक ड्राइविंग करते हैं l एक्सप्रेस वे पर लगे एनपीआर कैमरा व स्पीडोमीटर से इनका विवरण कंट्रोल रूम में तत्काल प्राप्त हो जा रहा हैl कंट्रोल रूम में ट्रैफिक पुलिस का चालान अधिकारी ड्यूटी पर लगाया जाएगा l वाहन चालक द्वारा जैसे ही अत्यधिक ओवर स्पीडिंग की जाएगी उसी समय कंट्रोल रूम मैं एनपीआर कैमरा व स्पीडोमीटर की रीडिंग के अनुसार वाहन की फोटो सहित प्रिंट लेकर यातायात अधिकारी द्वारा ई चालान कर दिया जाएगा l 6- मार्च 2020 को कुल 4000 वाहन लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे से निकले जिसमें से 613 द्वारा निर्धारित गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा को पार किया गया l इस प्रकार एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीडिंग करने वालों की संख्या बहुत अधिक है l उक्त समन्वय गोष्ठी में यूपीडा के एक्सप्रेस वे नोडल अधिकारी रविंद्र गोडबोले जी उपस्थित थे l

विज्ञापन बॉक्स