अखिलेश यादव का बयान, सरकार का चौथा बजट अन्तिम बजट माना जाता है

Listen to this article

अखिलेश यादव का बयान सरकार का चौथा बजट अन्तिम बजट माना जाता है

उत्तर प्रदेश की जो छवि पहले थी उसे इस सरकार ने बदला है आज उत्तर प्रदेश गोली और बोली से जाना जा रहा है

माँ गंगा की जितनी सफाई हुई है वो दिखाई पड़ रही है बजट मे आज सबसे पहले लिखा है कि यहा गंगा यमुना है लेकिन दोनो का हाल बुरा है

किसानो की आय कई बार दुगुना करनी की बात कही लेकिन अभी तक 1 गुना भी नही बढ़ी है

इस सरकार ने किसी के लिये कुछ भी नही हुआ–सरकार ने सभी को सिर्फ धोखा दिया है

नौजवानो को नौकरी नही, शिक्षा विभाग मे 2 लाख भर्ती होनी चाहिये थी लेकिन नही हुई भर्ती

सरकार को आज अपना काम बताना चाहिये था लेकिन वो नही बताया —

पिछ्ले बजट मे जो कहा गया था वो तक अभी तक नही हुआ

सरकार 22 करोड़ पेड़ कहा लगे है ….स्मार्ट सिटी कहा बने ये बताये…. मुख्यमंत्री स्मार्ट समझ कर सेल्फी भी ले ली

यूपी मे सैनिक स्कूल , किसानो को बीज से लेकर कुछ भी नही किया सरकार ने

किसानो के साथ छल किया उनका कर्ज माफ नही किया,किसानो ने आत्म हत्या करने के लिये मजबूर है

विज्ञापन बॉक्स