फतेहपुर-यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किया जमकर हमला

Listen to this article

फतेहपुर-यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किया जमकर हमला

रिपोर्ट-गिरीश त्रिपाठी स्वतन्त्र पत्रकार

पीएम द्वारा वाराणसी से महाकाल एक्सप्रेस की शुरुवात के सवाल पर कहा कि बहुत खुशी है इस बात की बीजेपी हमेशा यात्राएं शुरू कराती हैं , इससे पहले नेपाल की सीमा से बिहार होते हुए जनकपुरी , अयोध्या होते हुए यात्रा शुरू हुई थी अगर वह सड़क फोर लेन बन जाती तो लोगों को आना जाना आसान हो जाता , अभी तीन साल गुजर गए हमारी जो सीता माँ थी वह अभी तक अयोध्या से नहीं जुड़ पाई , महाकाल छोटे भगवान् थोड़ी हैं वह अनंत है , इतने बड़े भगवान् हैं उनके लिए बुलेट ट्रैन नहीं हो सकती , बुलेट ट्रैन का नाम महाकाल हो जाए तो उससे अच्छी बात क्या हो सकता है , हम तो यह चाहेंगे अहमदाबाद से मुम्बई ट्रैन बन रही है अगर उसका महाकाल ट्रैन नाम नहीं रख सकते बीजेपी वाले तो एक नै बुलेट ट्रैन चलाये , जो दिल्ली से चले लखनऊ और लखनऊ से चले पटना , पटना से चले कलकत्ता क्यूंकि बुलेट ट्रैन चलाते समय बीजेपी ने कहा की जितनी गति बढ़ती है उतना विकास बढ़ता है , सबसे गरीब लोग रहते है दिल्ली से कलकत्ता के बीच में अगर बुलेट ट्रैन चले और उस ट्रैन का महकाल नाम हो हम यह चाहेंगे जो महाकाल बुलेट ट्रैन चले वह दुनिया में सबसे रफ़्तार से चले क्यूंकि हमारे भगवान् के चलने की स्पीड ही नहीं पता क्या है , हममे आपमें भी हो सकता है की भगवान् हो , हो सकता है मोबाइल में भी भगवान् हो।

आपने भाजपा वालो से जान का खतरा बताया है के सवाल का जवाब देते हुए कहा की हमने तो नारा देने वालों को पीटने से बचाया है और अभी हमे बनारस में सुनने को मिला की एक कृष्ण भक्त रोजगार , महंगाई की बात को लेकर व बनारस के विकास की बात को लेकर प्रधानमंत्री के काफिले में चला गया , कभी आपने पता किया की उस पर धाराएं कितनी लगी है , हम तो सुबह से शाम सीताराम कहते हैं , सुबह से शाम राधेश्याम कहते हैं , भाजपा वालों को सीता से डर है , सीता का कभी नाम ही नहीं लेते वह , हमे तो बहुत खतरा है , जब लोगों को सांड से खतरा लोगों को है तो हमे भी ऐसे लोगों से खतरा है

मुरादाबाद में बैठे प्रदर्शन कार्यों में जो भी सरकारी खर्च हुआ है उसका प्रदेश सरकार ने वसूली करने का नोटिस जारी किया है के सवाल पर कहा की यह सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है , इसमें सुप्रीम कोर्ट की कमेटी बनती है , किस तरह वसूली हो सकता है उसके लिए कोई नॉमिनेट होगा उसके बाद फैसला करेगा , यह सरकार ऐसी है जो सरकार काम ही नहीं कर रही है अब बताओ अपना विकास यह लोग दिवाल से छुपा रहे हैं।

सपा की कोशिश है सभी जाति बिरादरी धर्म को साथ में लेकर चले क्योंकि हमारे देश में जरुरत रोटी और रोजगार की है , इस बार सपा चुनाव अकेले लड़ेगी इस बार टारगेट 351 सीटों का है, इस बार एडजस्टमेंट लेकिन गठबन्धन नहीं , वहीँ उन्होंने कहा की लोग सेल्फी गंदे नालों से खिचवा रहे हैं और गंगा अपने आप साफ़ हो रही है , यह लोग गंगा सफाई के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं

हिन्दू महासभा का बयान आया है की अगर सरकार इजाजत दें तो शाहीन बाग़ हम खाली करा देंगे वाले सवाल पर कहा की बीजेपी विकास पर रोजगार के सवाल पर , किसान के सवाल पर बहस नहीं करना चाहती है जानबूझ कर वह दूसरे मुद्दे पर ले जाना चाहती है , हमारी आपकी कोशिश है की उनसे विकास के बारे में पूछे की तुमने शौचालय इतने बनाये , तुम्हारे शौचालय में पानी तक नहीं है , हमारा लैपटॉप आठ साल बाद भी चल रहा है उनका शौचालय न्य बना हुआ नहीं चल रहा और कई शौचालय ऐसे हैं की कोई गया शौचालय में और शौचालय का दिवार गिर गया उन पर और घायल हो गए लोग , उनसे पूछो की लैपटॉप से बड़ा कुछ दोगे की नहीं

सीएए व एनपीआर के सवाल पर कहा की जो यहाँ पांच बार विधायक रह चूका उनके पास घर का कागज़ नहीं है , जिस गाँव में हम जन्मे हैं उस घर का भी कागज़ नहीं है , सपा ने सबसे पहले कहा था की कागज़ सपा नहीं दिखाएगी , जब इनका कागज़ नहीं है तो जो पुलिस वाले जो लाठी चलाते हैं यह जिस दिन समझ जाएंगे तो लाठी नहीं चलाएंगे , यह गरीब के खिलाफ है , सवाल मुसलमानो का नहीं है सवाल हर गरीब के खिलाफ यह व्यवस्था है , आप गरीब को रोटी क्यों नहीं दे रहे , आप गरीब को रोजगार क्यों नहीं दे रहे आप व्यवस्था क्यों नहीं ठीक कर रहे हैं , हम दो काम करेंगे हमने फॉर्म का तो बोल ही दिया है , फॉर्म हम नहीं भर रहे दूसरा जब फॉर्म ही नहीं भरा जाएगा तो लागू कैसे हो जाएगा , हम जाति जनगणना जरूर कराएंगे , यह सरकार आपस में झगड़ा लगाती है , हम इसलिए जातीय जनगणना कराना चाहते हैं यह गणना हो जाए तो फिर हिन्दू मुस्लिम कभी नहीं होगा

देर रात हुई उन्नाव में हुई घटना के सवाल पर कहा की हमे दुःख है ऐसी घटना हुई है नहीं होनी चाहिए , ट्रैफिक से लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजाम होने चाहिए ,सरकार से पीड़ित परिवार को दस दस लाख देने की मांग की है , सरकार को मदद करनी चाहिए ऐसे परिवार की।

विज्ञापन बॉक्स