इंदिरा गांधी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

Listen to this article

 

इंदिरा गांधी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

 

         रिपोर्ट- मोहित मिश्रा

नगर के इंदिरा गांधी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अक्षत वर्मा ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन गुप्ता ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निकट है, इसलिए सभी छात्र छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी परीक्षाएं संपन्न होने में लगभग दो माह का समय बाकी है जिसका सदुपयोग करके छात्र छात्राएं मेरिट लिस्ट में अपना नाम अंकित करा सकते हैं।
विद्यालय में पूर्व में संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुष्का शर्मा व भाषण प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र हर्ष तथा रंगोली प्रतियोगिता में बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलावा एम ए प्रथम वर्ष के छात्र परिवेश कुमार शुक्ला तथा एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा राखी सिंह ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी देवेंद्र पाण्डेय को आना था। लेकिन किसी व्यस्त कार्यक्रम के चलते वह नही आ सके तथा उनकी अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी अक्षत वर्मा व विद्यालय के प्राचार्य सुमन गुप्ता ने इन सभी छात्र छात्राओं सहित लगभग एक सैकड़ा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक डॉक्टर एस एन राय, डॉक्टर रंजना सिन्हा, डॉ विमलेश मिश्रा, डॉक्टर दिग्विजय नारायण, डॉक्टर विष्णु मिश्रा, डॉक्टर साधना गुप्ता के अलावा किरन, सविता धर्मेंद्र द्विवेदी तथा कर्मचारी विनोद मौर्य, प्रेम गौतम , महेश चंद्र , बसंत लाल, संदीप अवस्थी आदि सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।

विज्ञापन बॉक्स