बांगरमऊ में हाईटेक अस्पताल के खुलने से क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Listen to this article

बांगरमऊ में हाईटेक अस्पताल के खुलने से क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी

बांगरमऊ उन्नाव

नगर के हरदोई मार्ग पर आज सभी चिकित्सीय सुविधाओं से लैस हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरमैन संघ अध्यक्ष सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग पहुंचे।

बताते चलें नगर के हरदोई रोड पर बाईपास के निकट आज हाईटेक अस्पताल का उद्घाटन चेयरमैन संघ के अध्यक्ष नईमुद्दीन अंसारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बांगरमऊ में हाईटेक अस्पताल के खुलने से क्षेत्रीय नागरिकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर मजहारुल हुसैन उर्फ पप्पू ने बताया की हाईटेक अस्पताल में समस्त आधुनिक चिकित्सा  सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस की खबरों के चलते अस्पताल में एक विशेष वार्ड भी तैयार किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में नगर पालिका बांगरमऊ के चेयरमैन इजहार खां गुड्डू, चेयरमैन गंज मुरादाबाद रामनरेश कुशवाहा, चेयरमैन सफीपुर नसीम अहमद, खालिद, सिद्धू मिश्रा, पून्नू पांडे, आनंद अर्कवंशी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स