आज का पंचांग

Listen to this article


बुधवार 31 मई, 2023 का पञ्चाङ्ग,

विक्रम सम्वत : 2080 नल
शक सम्वत : 1945 शोभकृत्
ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष,
सूर्योदय : प्रातः 05:24पर होगा
सूर्यास्त शाम को 07:14पर होगा
नक्षत्र : एकादशी – दोपहर 01:45 तक
योग : हस्त -प्रातः 06:00 तक
सूर्य : वृभ राशि मे विराजमान रहेंगे
चन्द्र कन्या राशि मे विराजमान रहेंगे
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त :प्रातः 04:03 से प्रातः 04:43 तक रहेगा
प्रातः सन्ध्या प्रातः 04:23 से प्रात। 05:24तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त कोई नही
अशुभ समय
राहुकाल दोपहर 12: 19 से02:03तक
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री जी से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज किसी कार्य में ज्यादा सोच विचार ना करें यदि कार्य करने का मन बना हो तो अवश्य अपना कार्य प्रारंभ कर दें कार्य में सफलता सुनिश्चित है पत्नी या किसी महिला से विवाद ना करें।

वृषभ – आज वाहन खरीदने का मन बना रहे हो तो अवश्य खरीदे लाभ मिलेगा लंबी यात्रा से परहेज करें अपने स्वास्थ का पूरी तरह से ध्यान रखें गर्मी की वजह से परेशान होना पड़ सकता है।

मिथुन- आज कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने का मन बना रहे हो सुबह सूर्योदय से 2 घंटे के अंदर अपना कार्य प्रारंभ करें लाभ मिलेगा अपने परिवार के व्यक्तियों से सामंजस्य बनाकर रखें उत्तम होगा।

कर्क – आज काफी समय से सोचे हुए कार्यों को पूरा कर सकते हैं। लंबी यात्रा भी करनी पड़ सकती है आपके पड़ोसी जो अभी तक आपसे विरोध मानते थे आज वह आपकी हेल्प कर सकते हैं।

सिंह- आज के दिन आपको बहुत दौड़ भाग करनी पड़ सकती हैं अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें किसी के बहकावे में आकर विवाद ना पैदा करें जिससे आपको परेशान होना पड़ जाए।

कन्या- आज आप क्रोध के वशीभूत होकर कोई अनैतिक कार्य ना कर बैठे हैं जिसका खामियाजा भविष्य में आपको भुगतना पड़ सकता है पूजा-पाठ धार्मिक कार्यों में रुचि बनाए रखें।

तुला – आज लंबी यात्रा करने का विचार बना रहे हो तो अपनी यात्रा रद रखें आदि आवश्यक हो तो कुछ पूर्ण का कार्य करने के पश्चात करें

वृश्चिक – आज राजनीतिक व्यक्तियों के लिए दिन विशेष महत्वपूर्ण कहा जा सकता है उन्हें गिफ्ट या उपहार मिलने के योग हैं व्यापारी वर्ग का दिन सामान्य रहेगा।

धनु – काफी समय पहले खोई वस्तु आज वापस मिल सकती है। आपका स्वास्थ्य दोपहर के बाद डगमगा सकता है लापरवाही ना बरतें तुरंत उपचार ले ज्यादा बेहतर होगा।

मकर – आज नशीले पदार्थों से पूर्ण सावधानी बनाए रखें नशीले पदार्थों के कारण आपको परेशान होना पड़ सकता है या धन हानि उठानी पड़ सकती है इसलिए पूर्ण सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कुंभ – आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रह सकता है । अपने रिश्तेदारों या मित्रों से मेलजोल बनाकर रखने की आवश्यकता है लापरवाही या विवाद की आवश्यकता नहीं है।

मीन-आज महिला वर्ग को अपना धन संभाल के रखना होगा चोरी जा सकता है या खो सकता है या आपके हाथ का पैसा अनावश्यक कार्यों में खर्च हो सकता है सावधानी बनाए रखें

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

विज्ञापन बॉक्स