चाचा ने रचाई भतीजी से शादी- गांव के बाहर ग्रामीण लट्ठ लेकर तैयार

Listen to this article

चाचा ने रचाई भतीजी से शादी- गांव के बाहर ग्रामीण लट्ठ लेकर तैयार

ब्यूरो  रिपोर्ट नई दिल्ली।
शादी रचाने वाले चाचा भतीजी की गांव में एंट्री कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन सकी है।
अदालत के भीतर शादी रचाने के बाद जब चाचा भतीजी गांव में पहुंचे तो उनके आने की जानकारी मिलते ही गांव वाले लटठ लेकर गांव के बाहर ही खड़े हो गए। पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शादी रचाने वाले चाचा भतीजी की गांव में एंट्री कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक बात नहीं बन सकी है। दरअसल अमार पश्चिम टोला गांव के रहने वाले दिलीप पासवान की 23 वर्षीय बेटी दीपा कुमारी का गांव के ही प्रवेश पासवान के 26 वर्षीय बेटे अभय कुमार पासवान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रिश्ते में चाचा भतीजी लगने वाले प्रेमी जोड़े को दोनों के परिवारजनों ने काफी समझाने की कोशिश की। गांव वाले भी दोनों को समझा-बुझाकर प्रेम प्रसंग से दूर रखने के लिए आगे आए, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी और बुधवार को अदालत में पहुंचकर शादी भी कर ली। इसके बाद नवविवाहित जोड़ा पलामू नगर पंचायत के हैदर नगर स्थित देवी धाम पहुंचा और वहां पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। बृहस्पतिवार को अदालती शादी रचाने वाले चाचा भतीजी जब गांव में पहुंचे तो उनके आने की भनक मिलते ही गांव वाले लाठी-डंडे लेकर गांव के बाहर पहुंच गए और दोनों को गांव में घुसने से रोक दिया।
उधर दूसरे पक्ष के लोग भी जब आमने-सामने आकर डट गए तो तनाव के हालात उत्पन्न हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन गांव वाले शादी रचाने वाले चाचा भतीजी को गांव में घुसने देने को तैयार नहीं थे। थाना प्रभारी ने बताया है कि युवक एवं युवती के बालिग होने के कारण लोगों को समझा-बुझाकर थाने से घर भेज दिया गया था। बुधवार को दोनों ने अदालती शादी कर ली थी। शादी के बाद जब उनके गांव लौटने की खबर इलाके भर में फैली तो तो ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर गांव के बाहर पहुंच गए और घेराबंदी करते हुए दोनों को गांव में घुसने से रोक दिया। एसआई मणिकांत मेहरा दल बल के साथ गांव वालों को समझाने बुझाने में जुटे हुए हैं।

विज्ञापन बॉक्स