नेचुरोपैथी आरोग्य परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

नेचुरोपैथी आरोग्य परामर्श शिविर का हुआ आयोजन

उन्नाव।

रविवार को मां शक्ति योग प्राकृतिक चिकित्सक संस्थान द्वारा पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के उपलक्ष्य में शहर की काशीराम कॉलोनी स्थित मां शक्ति नर्सिंग कॉलेज एंड फार्मेसी भवन में पंचम प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे डा० एल के राय महासचिव आई एन ओ उत्तर प्रदेश ने नेचुरोपैथी के उपयोग और उसके महत्व के बारे में बताया आज की जीवन शैली के अनुसार सभी लोग रोगों से ग्रसित हैं और वह तुरंत उस से निजात पाने के लिए एलोपैथ की ओर भाग रहे हैं, जहां एक ओर तुरंत इलाज तो देता है, लेकिन भविष्य में किसी बड़ी बीमारी को खड़ा कर देता है। जिस से बचने के लिए हमें प्राकृतिक और नेचुरोपैथी के उपयोग के विषय में जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है जिससे हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण स्वस्थ शरीर के साथ कर सकेंगे विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम का आयोजन करने पर आयोजक डॉ राजेश जी का आभार भी प्रकट किया। इस दौरान संस्थान के छात्र छात्राओं ने कई देश भक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जिनको मौजूद लोगों द्वारा बहुत सराहा गया। इस दौरान एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, नेचुरोपैथी विभाग के छात्र-छात्राओं में बीएनवाईएस द्वितीय वर्ष की छात्रा संगीता सिंह, शिवम द्विवेदी और संस्थान के अध्यापकों में रोशन, डॉक्टर अनिल, डॉक्टर पल्लवी सहित बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक, अध्यापक, संरक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम सुबह 11 से शुरू होकर सायं 4 बजे तक चला। जिसमें नेचुरोपैथी एवं समग्र आयुर्वेदिक विज्ञान के विषय पर परामर्श और चर्चा हुई।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close