खिलाड़ियों के सम्मान के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ, उन्नाव ओलंपिक एसोसिएशन का होली मिलन समारोह

 

खिलाड़ियों के सम्मान के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ, उन्नाव ओलंपिक एसोसिएशन का होली मिलन समारोह

उन्नाव।

उन्नाव ओलंपिक एसोसिएशन का होली मिलन समारोह रविवार को शहर के गदन खेड़ा बाईपास स्थित होटल मस्कट इन में आयोजित हुआ। जिसमें एसोसिएशन द्वारा जनपद स्तर पर खिलाड़ियों का सम्मान और उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार और जिला क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान व उत्साहवर्धन किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत एसोसिएशन के पदाधिकारियों अध्यक्ष सजय राठी, सचिव रिषभ पांडे, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित सभी द्वारा अंग वस्त्र और माला पहना कर किया गया। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद युवा भाजपा नेता सूर्यांश गुप्ता का स्वागत भी एसोसिएशन के सचिव ऋषभ पांडे द्वारा किया गया।आमिर खान डिफेंस एंड स्पोर्ट्स अकैडमी जो जनपद में निशुल्क प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दे रही है। उनमें से हाल ही में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर निकले खिलाड़ियों का सम्मान भी मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष और जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। जिसमें शगुन, महक, शीला, सरोजिनी, रागिनी, रिंकी, लक्ष्मी शंकर, विनीत, काजल आदि रहें। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी भाजपा नेता अनुराग अवस्थी, मनीष जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों का अभी अंग वस्त्र और माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था के चेयरमैन दीपक शर्मा, अध्यक्ष संजय राठी, महासचिव अतुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, उपाध्यक्ष प्रेमचंद लोधी सहित समाजसेवी अजय अवस्थी, एडवोकेट छात्र नेता अजय बाजपेई, रमाकांत बाजपेई, धीरज अवस्थी सहित अन्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कॉमेडियन लक्ष्य निगम द्वारा किया गया।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close