आज का पंचांग


रविवार,19 मार्च, 2023 का पञ्चाङ्ग,

विक्रम सम्वत : 2079 राक्षस
शक सम्वत : 1944 शुभकृत्
चैत्र, कृष्ण पक्ष, तिथि : द्वादशी – 08:07 ए एम तक
सूर्योदय : 06:27 ए एम
सूर्यास्त : 06:31 पी एम
नक्षत्र : धनिष्ठा – 10:04 पी एम तक
योग : सिद्ध – 08:07 पी एम तक
सूर्य राशि : मीन विराजमान रहेंगे
चन्द्र मकर राशि मे विराजमान रहेंगे
शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त : 04:51 ए एम से 05:39 ए एम
प्रातः सन्ध्या : 05:15 ए एम से 06:27 ए एम
अभिजित मुहूर्त : 12:05 पी एम से 12:53 पी एम
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे वह निर्विध्नं सम्पन्न होगा
अशुभ समय
राहुकाल : 05:01 पी एम से 06:31 पी एम
इस समय कोई भी शुभ कार्य प्रारंभ करेंगे तो आपके कार्य में दिक्कतें और कठिनाइयां आ सकती हैं हो सकता आपका कार्य सफल ना हो इसलिए इस समय को टाले शुभ समय का इंतजार करें
जानते हैं आज का संपूर्ण राशिफल

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9453555111 पर रात 10 बजे से 12 बजे तक निशुल्क

मेष – आज धार्मिक कार्यों में रूचि रहेंगी, उचाई से चढ़ना उतरना पूर्ण सावधानी से गिरकर चोट लगने की संभावना है। छोटे बच्चों को आज अपने माता-पिता का पूर्ण प्यार प्राप्त होगा मौज शौक के लिए धन भी प्राप्त हो सकता है।

बृषभ– आज पति पत्नी के बीच अधिक मात्रा में कलह हो सकती है। संयम बरतने की आवश्यकता है। आज किसी को ज्यादा धन उधार देना नुकसानदायक सिद्ध हो सकता है। या किसी की जमानत लेना आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है

मिथुन -आज महिलाएं अपना आभूषण संभाल कर रखें चोरी जा सकता है। या खो सकता है। मायके पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे। पड़ोसी महिला से विवाद की संभावनाएं प्रबल हैं चलना संभल कर दाहिने पैर में चोट लगने के लक्षण दिख रहे हैं।

कर्क – आज आपको मित्रों की वजह से किसी अनावश्यक झंझट में फसना पड़ सकता है। अपना पूरी तरह से ख्याल रखें स्वास्थ्य खराब होने के योग दिख रहे हैं। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है या फिर धन भी खर्च हो सकता है लंबी यात्राओं के योग भी दिख रहे हैं

सिंह – आज आपका दिन शुभ फलदाई कहां जा सकता है। सोचे हुए कार्यों में सफलता मिलेगी बीमार व्यक्तियों का स्वास्थ्य लाभ होगा । रुके हुए कार्यों में रुकावट समाप्त होंगी अपना कार्य स्वयं पर निर्भर रखें बेहतर होगा।
वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें चोट लगने की संभावना है।

कन्या – आज अपना पाकेट संभाल कर रखें धन चोरी जा सकता है।आपकी सुबह ताजगी पूर्ण रहेगी दिन मिश्रित फलदाई कहा जा सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें लंबी यात्राएं करने का प्रयास न करें चोट लग सकती सावधानी बरते।

तुला – आज विरोधी परास्त होंगे। माता पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है ध्यान देने की जरूरत समझें पत्नी या संतान के कारण पड़ोसियों से विवाद की संभावनाएं हैं ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलने के योग दिख रहे हैं।

वृश्चिक – आज धार्मिक कार्यों में धन खर्च होने के योग दिख रहे हैं । दौड़-धूप बहुत अधिक मात्रा में होगी घरेलू कार्यों के पीछे धन ख़र्च होने के योग दिख रहे हैं सोचे हुए कार्य में सफलता मिलेगी किसी का सहयोग लेने की आवश्यकता पड़ सकती है।

धनु – आज सोच समझकर किसी की मदद करें स्वयं का नुकसान भी हो सकता है । समय की स्थिति बहुत ही उलट-पलट चल रही है किसी भी कार्य को बहुत जल्दबाजी से करना उचित नहीं होगा अपने से छोटों का ध्यान रखने की आवश्यकता बनाए रखें।

मकर – आज उत्तर या पश्चिम दिशा की यात्राएं आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती हैं। लोहे की वस्तुएं खरीदना फायदेमंद होगा मौज शौक के पीछे यात्राएं कर सकते हैं। वाहन संभाल कर प्रयोग करें नुकसान की संभावना है।

कुंभ – आज बीमार व्यक्तियों को स्वास्थ्य लाभ दोपहर के बाद होगा किसी नए कार्य को प्रारंभ करने का मन बना रहे हो तो दिन के तीसरे पहर से प्रारंभ करें लाभ होगा शिवजी की पूजा आराधना करना आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा।

मीन -आज व्यवसायिक व्यक्तियों के लिए दिन उत्तम कहा जा सकता है। अपने भेदों को गुप्त रखें कोई नई वस्तु खरीदने का मन बना रहे हो तो अवश्य खरीदें । लाभ होगा क्रोध पर नियंत्रण रखना ही फायदेमंद होगा किसी को फ्री में सलाह देना महंगा पड़ सकता है ।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close