
उप मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के निधन पर शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर प्रकट की संवेदनाएं,श्री राजा का आकस्मिक निधन ,समाज एवं परिवार के लिये अपूर्णीय क्षति डिप्टी सीएम
उप मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के निधन पर शोक संतृप्त परिवार से भेंट कर प्रकट की संवेदनाएं,श्री राजा का आकस्मिक निधन ,समाज एवं परिवार के लिये अपूर्णीय क्षति
डिप्टी सीएम
विधायक इगलास के घर पहुॅच जाना कुशलक्षेम
लखनऊ 15 मार्च 2023
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अलीगढ़ पहुॅच पूर्व विधायक संजीव राजा के पिछले दिनों हुये आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों की प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। श्री राजा के आकस्मिक निधन से पार्टी, समाज एवं परिवार में जो रिक्तता हुई है, उसे भरा नहीं जा सकता है। उन्होने श्री राजा के आकस्मिक निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी के घर पहुॅच उनका कुशल क्षेम पूछा और जल्द स्वस्थ होने की कामना की।