जन सहभागिता से होगा बेहतर भू -जल प्रबंधन – बी डी चौधरी

Listen to this article

 

जन सहभागिता से होगा बेहतर भू -जल प्रबंधन
– बी डी चौधरी

लखनऊ :15 मार्च 2023।

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में विश्व बैंक एवं भूगर्भ जल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में अटल भूजल योजना के अंतर्गत “National level training programme on source sustainability” विषयक दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, राज्य भूगर्भ जल विभाग, उ०प्र० के सहयोग से दिनांक 14-15 मार्च 2023 की अवधि में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन ईकाई के प्रासंगिक अधिकारियों और मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक एवं उत्तर प्रदेश की राज्य परियोजना प्रबंधन ईकाईयों के अधिशाषी अधिकारियों / विषय विशेषज्ञों तथा संबंधित राज्यों की जिला परियोजना प्रबंधन ईकाईयों के उपयोगी विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागिता की गई। उपस्थित प्रतिभागियों के साथ परस्पर भूजल स्तर बढ़ाने के उददेश्य से, जल संरक्षण, जल संचयन तथा भूगर्भ जल की चिरंतरता इत्यादि प्रमुख विषयों से संबंधित प्रासंगिक विषय बिंदुओं पर चर्चा करने के साथ राष्ट्र स्तरीय विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन उद्बोधन के अंतर्गत, संस्थान के अपर निदेशक बी०डी० चौधरी द्वारा उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों, अतिथियों, वार्ताकारों, मीडिया बंधुओं तथा सम्मानित प्रतिभागीयों का स्वागत करते हुये अटल भूजल योजना के परिप्रेक्ष्य में संक्षिप्त रूप से प्रकाश डाला गया। श्री चौधरी ने कहा कि जनसहभागिता से ही बेहतर जल प्रबन्धन होगा। भू जल स्तर को बढ़ाने एवं भूजल प्रबंधन के लिए उन्होंने सामूहिक भागीदारी पर बल दिया। अटल भूजल योजना के उद्देश्यों, विशेषताओं और क्रियान्वयन प्रक्रिया की भी जानकारी दी। उन्होंने इस योजना की पृष्ठभूमि, अवधारणा, उद्देश्य एवं जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियों के विषय में अवगत कराया।
निदेशक भूगर्भ जल विभाग पी०के० उपाध्याय ने
उपस्थित प्रतिभागीयों को विस्तृत रूप से भूजल संरक्षण, संचयन तथा चिरंतरता इत्यादि प्रमुख घटकों को विश्लेषित करते हुये मानव जीवन में भूजल की उपयोगिता के विषय में आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं पर आधारित बिंदुओं को अत्यंत सुरुचिपूर्ण ढंग से परिभाषित किया।

प्रमुख विषय विशेषज्ञ के रूप में हीरा लाल आई०ए०एस, व्यवस्थापक मंडल गाँव द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुये बांदा जनपद के जिलाधिकारी पद पर कार्य करने के दौरान भूजल स्तर बढ़ाने के दृष्टिगत ग्रामीण जनमानस के सहयोग व समन्वय से किये गये अथक प्रयासों तथा अपने अनुभवों को साझा करते हुये भूजल स्तर को बढ़ाने के उपायों को बताया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय / राज्यस्तरीय वार्ताकार के रूप में पद्म श्री उमाशंकर पाण्डेय, उपेन्द्र श्रीवास्तव भूगर्भ जल वैज्ञानिक, पुष्पेंद्र सिंह संयोजक अपना तालाब अभियान, निधि त्रिपाठी समाजसेविका, मौलिका अग्रवाल तथा वाटर एड संगठन से राज्य प्रमुख फारूख रहमान खान द्वारा प्रासंगिक विषय बिंदुओं पर उपयोगी वार्तायें प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सत्र निदेशक डॉ० अशोक कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के समस्त अधिकारियों / कार्मिको द्वारा महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन, अमृत सरोवर, ग्राम गोहना खुर्द, निकट इटौजा कस्बा, लखनऊ तथा भू-जल स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद बाराबंकी के ग्राम दौलतपुर का भ्रमण, समस्त प्रतिभागियों को लेकर कराया गया, जहां पर राष्ट्रपति पदक विजेता, किसान राम शरण द्वारा किये गये कार्यों का ,अध्ययन कराया।

विज्ञापन बॉक्स