राष्ट्रपति भवन स्थित “मुगल गार्डन” का नाम बदलकर विवेकानंद गॉर्डन किया जाय – विमल द्विवेदी

राष्ट्रपति भवन स्थित “मुगल गार्डन” का नाम बदलकर विवेकानंद गॉर्डन किया जाय – विमल द्विवेदी

ब्युरो रिपोर्ट उन्नाव

 

हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी ने आज राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गॉर्डन का नाम बद अमित तिवारी लकर विवेकानंद गॉर्डन करने की मांग की । उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत यू तो गुलामी के लंबे कालखंड से स्वतंत्र हो गया था लेकिन देश मे अनेक स्थानों पर औपनिवेशिक प्रतीक आज भी विद्यमान है। हालांकि इस दिशा में ब्रिटिश कालीन अनुपयोगी कानूनों,स्थानों के नाम बदलने व इस मकड़जाल को साफ करने का अभियान सरकार द्वारा जारी हैं, लेकिन महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मैं उनके राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गॉर्डन पर उनका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ जो एक गुलामी का प्रतीक उनके भवन में ही स्थित है । मध्य एशिया से आये लुटेरे मुगल जिन्होंने हमारे हजारों मंन्दिरों का ध्वंस किया, बहुसंख्यक हिन्दू समाज से जजिया कर लिया,बड़े वर्ग को जबरन धर्मांतरित किया उनके नाम पर राष्ट्रपति भवन में गॉर्डन हम सब के हृदय के लिए टीस देने वाला है इस औपनिवेशिक प्रतीक को अपनी शक्तियों का उपयोग कर युवाओं के प्रेरणास्रोत सनातन धर्म की पताका पश्चिम में भी फहराने वाले स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर विवेकानंद गॉर्डन करने की हिन्दू जागरण मंच मांग करता है विमल द्विवेदी ने कहा पूरे देश मे हिन्दू जागरण मंच सनातनी हिन्दुओ व राष्ट्र भक्तो के साथ जोर शोर से इस मांग को उठाएगा ।
इस अवसर पर जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,विकास सेंगर ,मनीष अवस्थी, धर्मेंद्र शुक्ला ,अलोक कुशवाहा ,मनीष मिश्रा ,अलोक शुक्ल ,विक्रम द्विवेदी ,अधिवक्ता अवनीश तिवारी ,बालेंद्र ,विनय सिंह, दुर्गेश द्विवेदी अमित तिवारी, शिवम वर्मा ,अंशु शुक्ला ,अजय सिंह राघवेंद्र पांडे ,शशांक हिंदू, मनीष पांडे आरके मिश्रा, सर्वेश , केतन परिमल पुलकित ,गुड्डू शुक्ला, विमल तिवारी दिलीप,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्युरो रिपोर्ट उन्नाव

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आरपीएस समाचार के सन्धर्भ क्या कहना चाहते है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close