
दिव्यांग रेल यात्रियो के लिए सुविधाओ की माँग
दिव्यांग रेल यात्रियो के लिए सुविधाओ की माँग
उन्नाव 4 दिसम्बर।
रेलवे स्टेशन उन्नाव पर दिव्यांग यात्रियो के लिए कोई सुविधा नही होने के कारण उनको बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ये बात जिला दैनिक यात्री संघ उन्नाव के ज़िला अध्यक्ष मुर्तुज़ा हैदर रिजवी ने बतायी। उन्होंने कहा की रेलवे स्टेशन पर रैप कि व्यवस्था नही होने के कारण दिव्यांग यात्री भाई रेलवे पुल पर की सीढियों पर घिसटते हुए एक प्लटेफार्म से दूसरे प्लटेफार्म पर बड़ी कठिनाईयो से पहुचते है जब की रेल मंत्रालय ने करोड़ो रुपये का बजट उन्नाव स्टेशन के विकास के लिए दिया था। दिव्यांग यात्रियो की सुविधा के लिए कुछ नही किया जबकि सुगम भारत के अभियान के तहत प्रधानमंत्री जी ने नि -शक्त को दिव्यांग का दर्जा दिया है। ज़ाहिर है इसके पीछे मंशा उनका समाजिक स्तर उठाने की है महोदय ज़िला दैनिक यात्री संघ उन्नाव के ज़िला अध्यक्ष मुर्तुज़ा हैदर रिजवी आपसे माँग करते है की दिव्यांग रेल यात्रियो की सुविधा के लिए सवाचालित सीढ़ियों और प्लेटफार्म पर अन्डरग्राउण्ड मार्ग का निर्माण कराने की माँग करते है।